देवप्रयाग के पास एक कार खाई में गिर गई है। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। कार हरियाणा नंबर की है। जोकि साकणीधार के पास खाई में गिर है। पांच शवों को खाई से बाहर निकालने की कोशिश जारी है। मौके पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उनके देखते देखते एक कार अचानक खाई में गिर गई। बाद में लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस और अन्य टीमें पहुंची। प्राथमिक सूचना के मुताबिक दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। इसमें से एक हरियाणा, एक गाजियाबाद, एक पौड़ी और एक व्यक्ति रिषीकेश का रहने वाला है। जबकि एक व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल शवों को खाई से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।