#FarmersProtest: दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन और शाहीन बाग में हुए एंटी सीएए आंदोलन के तार धीरे धीरे जुड़ने लगे हैं। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे आदमी को पकड़ा है, जो शाहीन बाग में हुए प्रदर्शन में भी काफी आगे बढ़कर काम कर रहा था और 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा में भी शामिल था।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की SIT ने धर्मेन्द्र सिंह हरमन नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जोकि दोनों उपद्रवों में काफी सक्रिय था।
पुलिस के मुताबिक 26 जनवरी को धर्मेन्द्र सिंह हरमन ने अपनी कार से दिल्ली के लाल किला के अंदर प्रवेश कर जमकर हंगामा किया था। इस दौरान हरमन ने किसान उपद्रवियों को लाल किला के भीतर जमकर उपद्रव करने के लिए उकसाया था। लोगों को भड़काने के लिए यह अपनी कार की छत पर बैठक नारेबाजी करते हुए लाल किला के अंदर प्रवेश कर गया था, जिसकी तस्वीरें लाल किला के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस के हाथ लग गई थी। उसी के आधार पर इसकी पहचान सामने आई। बाद में पुलिस ने धर्मेन्द्र को बुधवार देर रात क्राइम ब्रांच की एसआइटी ने इसे गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल इस पूरे आंदोलन की रूपरेखा उन्हीं लोगों ने बनाई है, जिन्होंने शाहीन बाग आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाई थी। लेफ्ट से जुड़े हुए संगठनों के काफी लोग इस आंदोलन में शुरू से जुड़े हुए हैं। यहीं लोग शाहीन बाग में हुए धरने प्रदर्शन की रूपरेखा बनाने में भी शामिल थे। ऐसे में सरकार विरोधी एक पूरा तबका लगातार इस तरह के आंदोलनों में सक्रिय रहा है।