#INDvENG: भारतीय टीम ने इंग्लैंड का पहला विकेट चटका दिया है। लेफ्ट स्पिनर आर अश्विन ने Rory Burns को विकेट कीपर रिषभ पंत के हाथों कैच करा दिया है। Rory Burns ने 60 गेंदों पर 33 रन बनाए
#IndvsEng: भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुई सीरीज़ में एक बड़ा ही चौकाने वाला फैसला भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने लिया है। उन्होंने टीम में डेढ़ घंटे पहले लिए गए गेंदबाज़ को टीम में शामिल कर लिया है। स्पिन गेंदबाज़ शाहबाद नदीम को टीम में जगह मिल गए है। उन्हें अक्षर पटेल की जगह खिलाया गया है। जोकि ठीक मैच से पहले चोटिल हो गए थे।
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले ऑलराउंडर अक्षर पटेल को चोट लग गई थी, चोट ऐसी थी कि वो मैच नहीं खेल सकते थे और वो टेस्ट मैच से बाहर हो गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मैच से करीब डेढ़ घंटे बताया कि चोटिल अक्षर पटेल की जगह शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को टीम में चुना गया है। उम्मीद थी कि इस बार प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को मौका देगी, लेकिन टॉस के दौरान बताया गया कि कि कुलदीप यादव कि बजाए शाहबाज नदीम अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे। नदीम ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। आज वो दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। इधर कुलदीप यादव ने भी आखिरी मैच जनवरी 2019 में खेला था। दो साल के बाद भी उनको टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है। भारत ने तीन स्पिनरों को मौका दिया है, जिनमें आर अश्विन, शाहबाज नदीम और वॉशिंग्टन सुंदर हैं। तेज गेंदबाज के तौर पर इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही है।
फिलहाल इंग्लैंड की टीम 51 रन बना चुकी है। जबकि उसका एक भी विकेट नहीं गिरा है। Rory Burns 25 रन पर और Dominic Sibley 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।