#RihanaBloodMica: पॉप सिंगर रिहाना की कंपनी चाइल्ड लेबर मामले में फंसी

#Rihana: भारत में चल रहे किसान आंदोलन के बारे सोशल मीडिया पर अपने को सामाजिक तौर पर सक्रिय दिखाने वाली पॉप सिंगर रिहाना की कंपनी चाइल्ड लेबर के इस्तेमाल वाले उत्पाद बनती हैं। दरअसल रिहाना की कंपनी फेंटी ब्यूटी ब्रांड झारखंड से ब्लड माइका इस्तेमाल करती है। जिसमें चाइल्ड लेबर का इस्तेमाल होता है।

रिहाना के प्रोडक्ट में चाइल्ड लेबर के इस्तेमाल को लेकर देश के बाल संरक्षण आयोग को एक शिकायत मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। हालांकि जिस इलाके से माइका रिहाना की कंपनी खरीदती है। वहां चाइल्ड लेबर का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में होता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो भी कंपनियां ये माइका खरीदती है, वो इस उत्पाद के चाइल्ड लेबर से मुक्त होने की जांच के बाद एक सर्टिफिकेट हासिल करती है। जोकि रिहाना की कंपनी के पास नहीं है। दरअसल इस सप्लाई चेन क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (SCCC) को हासिल करने में कंपनी को सही सप्लायर्स के साथ ही काम करना पड़ता है। जिनका माइका बच्चों के निकालने गए माइका से महंगा पड़ता है। लिहाजा कई कंपनियां बच्चों के निकालने गए माइका को खरीदती हैं। इन्हीं में से एक कंपनी रिहाना की भी है। दुनियाभर में इस माइका को ब्लड माइका कहते हैं।

लीगल राइट ऑर्बजवेटरी (LRO) इस बाबत राष्ट्रीय बाल आयोग (NCPCR) को शिकायत दी है। इस बारे में अब NCPCR ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी NCPCR ने उस पूरे इलाके में चाइल्ड लेबर हटाने के काफी प्रयास किए थे। इससे वहां ये सर्टिफिकेशन शुरू हुआ था। इस बारे में कमीशन के चेयरमैन प्रियंक कानूनगो ने बताया कि चाइल्ड लेबर की शिकायत मिली हैं, इसपर वो जांच कर रहे हैं। इसपर हमने इंडस्ट्री बॉडी रिस्पांसिबल माइका इंशिएटिव (RMI) से क्लेरिफिकेशन मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *