#lalQila: लाल किले पर हुई हिंसा की तैयारियां पहले हो चुकी थी, 26 जनवरी को तो बस उसको लागू किया गया, लाल किले पर हुई हिंसा में शामिल तीनों मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस को इस पूरे षडयंत्र का पता लगाने में ज्य़ादा देरी नहीं लेगी। दीप सिद्धू के बाद इकबाल सिंह और अब सुखदेव सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब हिंसा करवाने वालों के चेहरे से पर्दा उठ सकता है।
दरअसल पुलिस ने इन तीनों आरोपियों पर इनाम रख दिया था। इसके बाद ही इन तीनों की जानकारी पुलिस को मिल गई थी। पहले जहां दीप सिद्धू की गिरफ्तारी हुई अब बाकी दोनों भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। दीप पर एक लाख और इकबाल सिह पर 50 हजार रुपये घोषित किया गया था।
अभी तक की पूछताछ में दीप सिद्धू ने पुलिस को बताया है कि लोगों ने उससे फोन पर कहा था कि लाल किले चलना है, लिहाजा वो भी लाल किले पर चला गया। कई और महत्वपूर्ण जानकारियां भी उसने पुलिस को दी है। दरअसल 26 जनवरी की रात को ही अपने फेसबुक लाइव में दीप सिद्धू ने कहा था कि हिंसा की तैयारियां पहले से ही थी। लेकिन बचने के लिए बड़े बड़े किसान नेता उसके नाम पर खेल रहे हैं। उसने ये भी कहा कि वो समय आने पर बड़े नेताओं के नाम का खुलासा करेगा।
बुधवार को गिरफ्तार सुखदेव सिंह 26 जनवरी को लाल किला पर रात दस बजे तक मौजूद था। इसके बाद वह सिंघु बॉर्डर गया। फिर बाद में पंजाब चला गया था। अब आरोपित को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी।
गणतंत्र दिवस पर उपद्रव के मामले में गिरफ्तार इकबाल सिंह घटना वाले दिन लाल किले से एक घंटे तक फेसबुक पर लाइव था। पुलिस उसके विदेशी फंडिग की भी जांच कर रही है। हालांकि पूछताछ में इकबाल ने सफाई दी है कि उसके खाते में कुछ भी पैसा नहीं है। पुलिस को 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली है, जिसमें इकबाल की करतूत कैद है। वह लगातार प्रदर्शनकारियों को उपद्रव करने के लिए उकसा रहा है। पूछताछ में उसने 25 जनवरी को शीशगंज गुरुद्वारे में ठहरने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि इकबाल ने पंजाब के एक लोकल न्यूज चैनल का माइक हाथ में लेकर काफी देर तक भड़काऊ भाषण भी दिया था। पुलिस उस चैनल के बारे में पता लगाने पंजाब जाएगी।
पुलिस का कहना है कि इकबाल अपना वीडियो वायरल कर व भाषण देकर प्रदर्शनकारियों से कह रहा था कि वे सीधे लाल किले के अंदर घुस जाएं। अगर दरवाजा बंद है तो उसे तोड़ दें। पुलिस वाले अगर रोकने की कोशिश करें तो उन पर भी हमला करें।