#INDvsENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद अब टीम इंडिया में शनिवार से शुरू हो रहे मैच में कई बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि बदलाव गेंदबाज़ों में होता दिखाई दे रहा है। जबकि मैच में बल्लेबाज़ नहीं चल पाए थे। पहला बदलाव शाहबाद नदीम के तौर पर दिख रहा है। जोकि गेंदबाज़ के तौर पर बिलकुल भी प्रभावित नहीं कर पाए। उनकी जगह कुलदीप यादव खेल सकते हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया और पहले टेस्ट में बल्लेबाज़ी में जौहर दिखा चुके गेंदबाज़ वाशिंगटन सुंदर भी बाहर हो सकते हैं।
इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट में पहली पारी में भारतीय टीम ने 337 रन बनाए थे, बाद में दूसरी पारी में पूरी टीम 192 रन पर आउट हो गई थी। पूरे मैच में बड़े बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे। पहली पारी में रिषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर ने अच्छी बल्लेबाज़ी की थी। जबकि दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 50 रन बनाए थे। जबकि कप्तान विराट कोहली ने 72 रन बनाए थे। रोहित शर्मा दोनों पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। अजिक्य राहणे ने भी दोनों पारियों में कुछ ख़ास नहीं किया।लेकिन पहली पारी में जिस सुंदर ने 85 रन बनाए थे। वो मैच से बाहर हो सकते हैं। हालांकि पूरे मैच में वो एक भी विकेट नहीं ले पाए।
दरअसल भारतीय टीम से मैच हारने की उम्मीद किसी को भी नहीं थी, जो टीम आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया में हराकर आई हो वो यहां अपने होम ग्राउंड पर इतनी बुरी तरह से हार जाए। इसकी उम्मीद तो खुद इंग्लैंड को भी नहीं थी। इसलिए भारतीय टीम पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव है। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला अहम है, क्योंकि इस मैच में जीतने वाली टीम के आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के आसार बढ़ते हैं। हालांकि, फाइनल में पहुंचने वाली टीम का फैसला सीरीज के आखिरी मैच के बाद ही होगा।
चेन्नई के चेपक में होने वाले इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों में बदलाव देखे जाने की पूरी-पूरी संभावना है, क्योंकि पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट के ऊपर कुलदीप यादव को मौका देने के दबाव है। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम के कप्तान और कोच ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि कुछ बदलाव दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिल सकते हैं। यहां तक कि इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पहले ही बाहर हो गए हैं।
भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल फिर से पारी की शुरुआत कर सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर खेलते नजर आएंगे। विकेटकीपर के तौर पर रिषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। पहले टेस्ट की पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले वॉशिंग्टन सुंदर की जगह अक्षर पटेल को मौका देने की पूरी संभावना जताई जा रही है। आर अश्विन के अलावा गेंदबाजी में इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह खेलते नजर आएंगे। इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन को आराम दिया जा सकता है, जिनके स्थान पर स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स खेल सकते हैं।