#WHO: भारत ने जिस तेज़ी से कोरोना को कंट्रोल किया है, उसका पूरी दुनिया में डंका बज रहा है। पहले वैक्सीन का निर्माण करके भारत दुनिया के प्रमुख पांच देशों में शामिल हो गया। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना से निपटने से भारत के प्रयासों की तारीफ की है। दुनिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन उपायों को जन आंदोलन बना दिया। भारत में WHO के प्रतिनिधि डा.रोड्रिको ओफरिन ने कहा कि जिस तेजी से भारत में इस बीमारी की जांच व रोकथाम की गई और नागरिकों को कोराना संबंधी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के कारण हो पाया है। उन्होंने इन प्रयासों को जन आंदोलन बना दिया।
दरअसल पिछले कुछ महीनों से भारत में कोरोना के मामलों में तेज़ी से कमी हुई है। भारत ने पिछले साल मार्च में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया था। बाद में लोगों में अवेयरनेस के लिए पहले थाली और बाद में दीया जलाने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को प्रेरित किया था। इसके बाद से ही भारत में कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी थी और लोगों ने इस बीमारी को गंभीरता से लेना शुरू किया था। खुद प्रधानमंत्री लगातार इस बीमारी को लेकर लोगों से सार्वजनिक तौर पर बात करते रहे थे। वो मास्क के इस्तेमाल को लेकर लगातार कहते रहे साथ ही कई नारे भी उन्होंने दिए। जैसे दो गज दूरी मास्क है जरूरी का नारा पूरे देश में काफी मशहूर हुआ। वो खुद भी बिना मास्क या गमछे के नज़र नहीं आए। इसलिए लोगों में बीमारी को लेकर काफी जागरूता आई।
इन प्रयासों के कारण भारत में वायरस को लेकर लोगों ने काफी ततपरता दिखाई और अब पिछले कुछ महीनों से ये बीमारी कंट्रोल में है। इसको देखते हुए ही WHO ने कहा कि भारत सरकार ने इस दौरान जो लचीलापन दिखाया वह बहुत ही बेहतर है। 130 करोड़ की आबादी, 37 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों और 770 जिलों वाले इस देश में जिस मुस्तैदी से चिकित्सा प्रबंध किए गए वो बहुत गर्व करने वाली बात है। डा.ओरिफिन ने देश में चल रहे टीकाकरण अभियान की भी प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि जिस तत्परता और अनुशासन से भारत में टीकाकरण हो रहा है वह हमारी जिम्मेदारी की भावना को प्रदर्शित कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में अब साठ लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। यहां सबसे ज्यादा तेजी से टीकाकरण हो रहा है। हालांकि कोरोना को लेकर जिन कोशिशों की दुनिया तारीफ कर रही है, विपक्ष लगातार उन उपायों का मज़ाक उड़ता रहा है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाली और दीया जलाने के लिए कहा था तब से लेकर अभी तक विपक्ष उनका मज़ाक उड़ाता रहा है।
2021-02-12