#TrainsInCorona: कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण बंद हुई ट्रेनें सेवाएं फिलहाल पूरी तरह से बहाल नहीं होंगी। रेलवे मंत्रालय के मुताबिक बंद हुई रेल सेवाएं अभी भी पूरी तरह बहाल नहीं हो पाई हैं, सिर्फ 65 परसेंट से ज्यादा ट्रेनें ही चल रही हैं। लेकिन सारी ट्रेनें जल्द शुरू होने के आसार अभी नहीं हैं। भारतीय रेल (Indian Railways) ने शनिवार को कहा कि सभी यात्री ट्रेनों (all passenger trains operations) को फिर से शुरू करने के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है।
दरअसल रेलवे ने लॉकडाउन के बाद सिर्फ विशेष ट्रेनें ही शुरू की थी। इनको कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक चलाया जा रहा था। जबकि साधारण ट्रेनें नहीं चल रही थी। अब जबकि कोरोना गाइडलाइंस को केंद्र सरकार ने लगभग खत्म कर दिया है। साथ ही हवाई यात्राएं भी शुरू हो गई हैं तो ऐसे में रेलवे पर साधारण ट्रेनें चलाने का दबाव था। ये मामला संसद में भी उठ गया था। चूंकि स्पेशल ट्रेनों में किराया काफी ज्य़ादा है। ऐसे में आम जनता को काफी अधिक किराया देना पड़ रहा है। लेकिन रेलवे ने अब साफ कर दिया है कि फिलहाल सारी ट्रेनें तुरंत शुरू नहीं होंगी।
रेलवे (Indian Railways) ने कहा कि सभी यात्री ट्रेनों की बहाली के लिए कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है। रेलवे धीरे धीरे से ट्रेन सेवाओं की संख्या में इजाफा कर रहा है। फिलहाल लॉकडाउन से पहले के मुकाबले 65 परसेंट से अधिक ट्रेनें चल रही हैं। रेलवे के मुताबिक जनवरी में 250 से अधिक ट्रेनें जोड़ी गई हैं। आने वाले दिनों में और अधिक जोड़ी जाएंगी।