#MadhayaPradesh: मध्य प्रदेश के सीधी में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां 54 यात्रियों से भरी बस नहर में गिर गई। नहर से अभी तक सात लोगों को बचाया गया है, लेकिन अबतक नदी 42 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 42 शवों को बाहर निकाला लिया गया है। पांच लोगों के बारे में अभी पता नहीं चल पा रहा है। इनके लिए बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसपर सीधे नज़र रखे हुए हैं। साथ ही अधिकारियों को वहां भेजा गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बस दुर्घटना के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की मंजूरी दी है। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये का एलान किया गया है।
उधर, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हादसे के बारे में फोन पर जानकारी ली है। गृह मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा,’ सीधी जिले में हुआ बस हादसा बहुत दुःखद है, मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचा रहा है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।