#DelhiBJP: दिल्ली में केजरीवाल सरकार से जल बोर्ड को मिले 26 हज़ार करोड़ रुपये के लोन का हिसाब किताब मांगने सड़कों पर उतर गई है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदर्श गुप्ता ने कहा कि ये विज्ञापन के 6 साल पूरे हुए हैं। ज़मीन पर तो कोई काम हुआ नहीं है।
दिल्ली सरकार के खिलाफ आम लोगों में जनजागरण अभियान की शुरूआत करते हुए गुप्ता ने कहा कि पहले चरण में हम मेट्रो में लोगों को इस सरकार के खिलाफ जागरूक करेंगे। उसके बाद अगले चरण चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली का सबसे बड़ा घोटाला इस सरकार ने किया है। दिल्ली सरकार ने जल बोर्ड को 26 हज़ार करोड़ रुपये का लोन दिया है। लेकिन वो 26 हज़ार करोड़ रुपये कहां गए हैं। ये किसी को नहीं पता है। ना तो अनाधिकृत कॉलोनी में लोगों के पास सीवर व्यवस्था है और ना ही 30 प्रतिशत जनता के पास साफ पीने का पानी है। लोग टैंकर से पानी पीने को मज़बूर हैं। इस सरकार को 6 साल हो गए लेकिन अभी तक लोगों के लिए पानी का इंतज़ाम नहीं कर पाए हैं। सरकार ने चुनावों से पहले विज्ञापनों में बड़ा बड़ा कहा था कि हम दिल्ली की जनता को पानी देंगे। लेकिन छह साल के बाद भी दिल्ली में पानी की हालत जस की तस है। ऐसे में ये 26 हज़ार करोड़ रुपये कहां खर्च हो रहा है।
इससे पहले दिल्ली सरकार एक ग्रीन बजट लेकर आई थी और बड़े बड़े विज्ञापनों में कहा था कि हम दिल्ली को ग्रीन बनाएंगे। लेकिन ना तो ग्रीन बसें आई, ना एंटीफॉग टावर लगे। जब भी प्रदूषण आता है तो बड़े बड़े विज्ञापन देने लगते हैं। अख़बारों, टीवी, रेडियो और सड़कों पर सब जगह मुख्यमंत्री जी दिखने लगते हैं। लेकिन आम जनता का भला विज्ञापनों से नहीं काम से होगा। उन्होंने कहा कि ये सरकार सिर्फ विज्ञापन की सरकार है। अपने वादे के मुताबिक तो इन्होंने दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया। ना ही यहां पानी पहुंच रहा है, ना ही सीवर लोगों के पास है, प्रदूषण का कुछ इस सरकार ने किया नहीं है।