#Corona: कोरोना मरीजों की रफ्तार में एक बार फिर बढ़ोतरी नजर आने लगी है। महाराष्ट्र से लंबे समय के बाद एक दिन में 8 हज़ार से ज्य़ादा कोरोना मरीज मिलें हैं। बुधवार को 126 दिन बाद पहला मौका था, जब 24 घंटे के अंदर 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को यहां 8807 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके पहले 21 अक्टूबर को 8,142 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उधर महाराष्ट्र, केरल और कई राज्यों में लगातार बढ़ रहे केसज के बाद भारत एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गया है।
एक हफ्ते पहले तक इस मामले में भारत टॉप-10 देशों की सूची में भी नहीं था, लेकिन मरीजों की रफ्तार बढ़ते ही ये चौथे नंबर पर पहुंच गया। अब हर दिन 13 हजार से ज्यादा संक्रमित पाए जा रहे हैं। पहले नंबर पर अमेरिका है, जहां 70 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां, 60 हजार से ज्यादा मरीज पाए जा रहे। फ्रांस में अभी हर दिन 20 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।
देश में बुधवार को 16 हजार 886 लोग संक्रमित पाए गए। 28 दिन बाद में पहली बार था, जब 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। इसके पहले 28 जनवरी को सबसे ज्यादा 18 हजार 912 लोग संक्रमित पाए गए थे। इसी के साथ अब मरीजों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख 46 हजार पहुंच गई है। इनमें 1 करोड़ 7 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 48 हजार 691 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। 1 लाख 56 हजार 742 मरीजों की मौत हो गई है।