#Indiawonmatch: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच को जीत लिया है। भारत ने ये मैच दस विकेट से जीता। भारतीय टीम को जीत के लिए 38 रन बनाने थे। जोकि उन्होंने बिना कोई विकेट खोए बना लिए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बिना कोई रिस्क लिए ये रन बनाए। रोहित शर्मा 25 रन और गिल 15 रन बनाकर नॉटआउट रहे। अक्षर पटेल ने मैच में 11 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला। पहली पारी में उन्होंने 6 विकेट लिए थे। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके।
#TestMatch: इंग्लैंड की पूरी टीम 81 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड की बल्लेबाज एक के बाद एक चलते बने। अक्षर पटेल ने इंग्लैंड की टीम को शुरूआती झटके दिए। पहली दो विकेट तो ज़ीरो रन पर ही गिर गई। पहली ही गेंद पर अक्षर ने इंग्लैंड का विकेट चटका दिया था। तीसरी बॉल पर फिर उन्होंने विकेट ले लिया। इसके बाद एक के बाद एक इंग्लैंड के बल्लेबाज आउट होते रहे। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्य़ादा रन बेन स्ट्रोकस ने बनाएं। उन्होंने 25 रन बनाए। भारत को अब जीत के लिए 38 रन बनाने हैं।
#IndianTeam: भारतीय टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे मैच पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बना ली है। इंग्लैंड ने अपने सात विकेट गवां दिए हैं। दूसरी ओर भारत के लेफ्ट स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। वो भारत के चौथे ऐसे गेंदबाज़ बन गए हैं। जिन्होंने 400 विकेट लिए हैं। इससे पहले कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने 400 विकेट लिए हैं। ख़ास बात ये है कि जिस स्टेडियम में कपिल देव ने सबसे ज्य़ादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा था। उसी स्टेडियम में अश्विन ने ये कारनाम किया है। उन्होंने 400 विकेट लेने के लिए 77 टेस्ट मैच खेले हैं। फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर 75 पर 7 विकेट हो गया है।
#IndvsEng: इंग्लैंड के हाथों से अब ये मैच निकलता दिख रहा है। इंग्लैंड के छह विकेट गिर चुके हैं और उसने भारत को अभी तक 33 रन की लीड दी है। जबकि उसके हाथ में अब चार विकेट ही बचे हैं। विकेट जिस तरह से खेल रही है। ऐसे में इंग्लैंड भारत को 100 रन की लीड दे पाएगा, इसकी संभावना कम ही है। इंग्लैंड का छटां विकेट ऑली पोप के तौर पर गिरा। अश्विन ने पोप को बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड का स्कोर अब 68 रन पर छह विकेट है।
अक्षर पटेल का कमाल जारी है, अक्षर ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को भी चलता किया है। पटेल ने इस पारी में अब तक पांच विकेट ले लिए हैं। दूसरी पारी में पांच में से चार विकेट अक्षर ने लिए हैं, दूसरी पारी में एक विकेट अश्विन ने लिया है। अक्षर ने इस मैच में अभी तक दस विकेट लिए हैं। पहली पारी में उन्होंने छह विकेट लिए थे। फिलहाल इंग्लैंड के पांच विकेट 60 रन पर गिर गए हैं।
#AksharPatel: भारतीय गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड का तीसरा विकेट भी चटका दिया है। डॉस सिबली को कैच आउट करा दिया। रिषभ पंत ने एक बेहतरीन विकेट के पीछे आउट किया। ये विकेट भी अक्षर पटेल ने लिया है। एक उछाल लेती हुई बॉल पर सिबली बैट का बाहरी किनारा दे बैठे। फिलहाल इंग्लैंड के तीन विकेट 21 रन पर गिर गए हैं।
#AksharPatel: अक्षर पटेल ने पहली ही गेंद पर फिर विकेट लिया। इंग्लैंड की टीम ने अपने दो विकेट ज़ीरो रन पर खो दिए हैं। अक्षर ने ओवर की शुरूआत की ओर पहली गेंद क्राली को बोल्ड कर दिया और दूसरी गेंद पर जॉनी वेस्ट बचे लेकिन अगली ही गेंदर पर अक्षर पटेल ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
सस्ते में निबटी भारतीय पारी
भारत व इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया भी बुरी तरह से फेल हो गई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने भारतीय टीम को धराशाई कर दिया। ख़ास बात ये है कि वो एक पार्ट टाइन स्पिनर हैं उन्होंने जैक लीच के साथ मिलकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को पूरी तरह से धो डाला। लीच ने जहां एक तरफ भारत के टॉप क्रम के बल्लेबाजों को निपटाया तो वहीं जो रूट ने निचले क्रम के बल्लेबाजों लगातार आउट किया। पहली पारी में भारतीय टीम 145 रन ही बना पाई।
मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत की तरफ से 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे इशांत ने पहली सफलता हासिल की। इसके बाद अक्षर पटेल और आर अश्विन ने मिलकर इंग्लैंड के 9 बल्लेबाजों के विकेट हासिल किए। अपना दूसरा टेस्ट खेलने उतरे अक्षर ने पहली पारी में 38 रन देकर 6 विकेट लिए। वहीं अश्विन ने 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किएं।
भारत ने दूसरे दिन 33 रन के स्कोर पर ओपनर शुभमन गिल का विकेट गंवाया। 11 रन बनाकर वह जोफ्रा आर्चर के शिकार बने। इसके बाद अनुभवी चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले जैक लीच की गेंद पर LBW होकर वापस लौटे। 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी लीच ने ही आउट किया। टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे जैक लीच का शिकार बने और 7 रन पर LBW आउट हो गए। रोहित शर्मा 66 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर जबकि रिषभ पंत एक रन बनाकर जो रूट की गेंद पर आउट हुए। वॉशिंग्टन सुंदर को आउट कर रूट ने टीम को दूसरा झटका दिया। इसके ठीक बाद अक्षर पटेल को भी आउट कर अपना तीसरा विकेट हासिल किया।