#INDvsENG: पिच को लेकर उठे सवाल, दो दिन में गिरे 28 विकेट?

#StadiumPitch: दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दो ही दिनों में मैच खत्म हो गया। ऐसा क्रिकेट इतिहास के 144 साल के इतिहास में 22वीं बार ही हुआ है जबकि कोई टेस्ट 2 दिन में खत्म हुआ है। भारत का यह दूसरा टेस्ट है, जो दो दिन में ही खत्म हुआ है। इससे पहले भारत ने 2018 में अफगानिस्तान को बेंगलुरु टेस्ट में 2 दिन में हराया था।

इस नए स्टेडियम की पिच को लेकर शुरू से ही सस्पेंस था कि नई पिच है कैसे खेलेगी। इसलिए भारत और इंग्लैंड ने अलग अलग तरीके की पिच होने का अंदाजा लगाया था। लेकिन पहली पारी से ही पिच पर धूल उड़नी शुरू हो गई थी। पिच पर बाउंस भी आ रहा था और बॉल भी टर्न हो रही थी। इससे बल्लेबाजों को पिच पर खेलने में परेशानी हो रही थी। टीम इंडिया मैच में 3 स्पेशलिस्ट स्पिनर और इंग्लैंड 3 स्पेशलिस्ट पेसर के साथ उतरी थी। हालांकि, इंग्लिश टीम का यह फैसला गलत ही साबित हुआ। मैच में कुल 30 विकेट गिरे, जिसमें से स्पिनर्स ने 28 विकेट लिए।

ये मैच डे नाइट टेस्ट मैच था जिसमें पिंक बॉल का इस्तेमाल किया गया था। कई बॉल्स को लेकर कमेंटरी बॉक्स से लेकर विशेषज्ञ सवाल तो उठा रहे थे। लेकिन उसी पिच पर रोहित शर्मा ने बढ़िया बल्लेबाजी भी की थी। दोनों पारियों में रोहित शर्मा ने कुछ प्रदर्शनीय शॉट भी खेले। ऐसे में पूरी तरह से पिच को खराब बताना भी सही नहीं होगा, क्योंकि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पहली पारी में नौ चौकों के साथ 66 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भी रोहित शर्मा 100 की स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए।

हालांकि भारतीय टीम भी पहली पारी में 145 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। लेकिन जिस तरह से जिस तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाज़ आउट हुए। उससे साफ दिख रहा था कि वो विकेट पर टिकने के लिए नहीं खेल रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *