#Reliance: मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर से जिस गाड़ी में विस्फोटक मिले थे। उसके मालिक ने आत्महत्या कर ली है। इससे मामले में एक नया मोड़ और आ गया है। ये मामला बहुत ही संदिग्ध हो गया है। पहले जहां रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर (एंटीलिया) के बाहर एक संदिग्ध काले कलर की स्कॉर्पियो कार बरामद हुई थी। इसमें बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिला था। बाद में छानबीन करने पर पता चला था कि गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन थे। हालांकि उन्होंने गाड़ी चोरी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई हुई थी।
आज जानकारी मिली है कि कार मालिक मनसुख ने कलावा ब्रिज से कूदकर जान दी है। थाणे के डीसीपी ने बताया कि मनसुख हिरेन जिनकी कार मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली थी, उनकी आत्महत्या से मौत हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की पुलिस छान बीन कर रही है। दरअसल पहले जहां विस्फोटक से भरी गाड़ी मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी मिली थी। बाद में एक आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। लेकिन इस बीच कार मालिक की आत्महत्या इस पूरे मामले पर शक खड़ा करती है।
उनकी स्कॉर्पियो कार से जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुई थीं, जिससे हड़कंप मच गया था। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में पुलिस ने उस शख्स की पहचान करने की कोशिश की थी, जिसने उस कार को पार्क किया था। हालांकि उसके मास्क पहने होने के चलते ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई थी।