#INDvsENG: भारतीय फिरकी में फिर फंसे अंग्रेज, भारत ने मैच और सीरीज जीती

#Rishabh Pant: भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड से चौथा टेस्ट मैच भी जीत लिया है। इस तरह से लगातार दूसरी बार भारत ने पहला मैच हारने के बाद टेस्ट सीरिज जीत ली है। इससे पहले आस्ट्रेलिया में भी भारतीय टीम ने पहला मैच हारा था और बाद में सीरीज जीत ली थी। इस मौच को जीतने के बाद भारत टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच गया है। इंग्लैंड ने बेशक एक टेस्ट में हार के लिए पिच को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन अंतिम मैच में भी जिस तरह से उसके बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाए।

आज सुबह जब मैच शुरू हुआ था तो भारत की स्थिति मज़बूत थी, लेकिन इंग्लैंड की टीम ऐसे घुटने टेक देगी। इसका अंदाजा नहीं था। भारत की टीम जहां पहली पारी में 365 रन पर ऑल आउट हुई। वहीं इंग्लैड की टीम दूसरी पारी में मात्रा 135 रनों पर ही सिमट गई और इंग्लैड भारत से मैच एक पारी और 25 रन से हार गई। भारत की ओर से विकेटकीपर रिषभ पंत ने धमाकेदार 101 रन बनाए। वाशिगटन सुंदर ने भी नाबाद 96 रन बनाए तो अक्षर पटेल ने भी 43 रन बनाए। जबकि दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने वही गलतियां दोहराई जोकि इससे पहली पारियों में दोहराई थी। इस वजह से उसके बल्लेबाज भारतीय फिरकी गेदबाजों का सामना ही नहीं कर पाए।  

टेस्ट में भारतीय टीम बेस्ट है और इस बात को उन्होंने इंग्लैंड को पिछले दो टेस्ट में 5 दिन में ढेर करते हुए साबित किया। भारत ने सीरीज का आखिरी मुकाबला महज तीन दिन के भीतर पारी और 25 रन से जीता। भारत ने पिंक बॉल टेस्ट को महज दो दिन में इंग्लिश टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। पहली पारी में इंग्लैंड ने 112 रन बनाए तो दूसरी में महज 81 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 145 रन बनाए थे और जीत के लिए उसके सामने चौथी पारी में 49 रन की लक्ष्य था। इंग्लैंड के खिलाफ अक्षर पटेल ने 11 विकेट चटकाए तो अश्विन ने 7 विकेट अपने नाम किए।

अहमदाबाद में खेले गए आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में स्पिन के आगे फिर लाचार दिखी। अक्षर पटेल, आर अश्विन और वॉशिंग्टन सुंदर ने मिलकर 8 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में भी फिरकी ने जादू चलाया जहां अश्विन और अक्षर ने 5-5 विकेट चटकाए हुए इंग्लैंड को पस्त कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *