#Ayurveda: आजकल हारमोनल बैंलेंस खराब होने के वजह से कई महिलाओं के चेहरे पर रोंए कुछ ज्य़ादा ही होते हैं। कई बार ये चेहरे की सुंदरता को खराब कर देते हैं। बहुत बार इसकी वजह से महिलाओं और लड़कियों को शर्मिदगी भी उठानी पड़ती है। हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बता रहे हैं। जोकि इस समस्या को जड़ से मिटा देगा। बल्कि आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा। बुझी बुझी सी त्वचा में नई कांति आ जाएगी। इसके लिए आपको ज्य़ादा कुछ भी नहीं करना है। बस आपको बेसन, शुद्ध शहद, नींब और मैदा की जरूरत होगी।
आपको एक चम्मच बेसन, एक बड़ा चम्मच मैदा, एक चम्मच शुद्ध शहद और एक ही चम्मच नींबू के रस को आपस में एक कटोरी में मिला लें। अब इसको अच्छी तरह से फेंट जबतक की ये एक लेप की तरह ना बन जाए। जब ये आपस में अच्छी तरह से मिल जाए और एक लेप की तरह हो जाए तो इसे पानी या गुलाबजल से साफ किए हुए चेहरे पर लगा लें। लगभग 5 मिनट में ये लेप सूखने लग जाएगा। इसके बाद आप धीमे धीमे अपने हाथों से मलें। ये प्रक्रिया बहुत ही धीरे धीरे करनी होगी। ताकि त्वचा पर कोई विपरीत असर ना हों।
इस लेप को लगातार उपयोग करने से धीरे धीरे आपके चेहरे पर रोएं की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी। इतना ही नहीं इससे आपका चेहरा साफ भी होगा और त्वचा की चमक भी बढ़ेगी। बिना केमिकल के इस्तेमाल के आप अपने चेहरे से ये समस्या को दूर कर पाएंगे।