T-20: इंग्लैंड को पटखनी देने को तैयार है टीम इंडिया? शाम सात बजे से मैच Live

#INDvsENG: टेस्ट मैच सीरीज में इंग्लैंड को हराने के बाद अब टीम इंडिया टी-20 में भी इंग्लैंड को पटखनी देने की तैयारी में है। टी-20 सीरीज का पहला मैच आज शाम 7 बजे से शुरू होगा। 5 टी-20 का पहला मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट मैच में स्पिनर्स की तिकड़ी के कमाल के बाद अब टी-20 में भी भारतीय टीम 3 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है। वहीं, अक्षर पटेल की 3 साल और पेसर भुवनेश्वर कुमार की डेढ़ साल बाद टीम में वापसी भी हो सकती है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में स्पिन स्पेशलिस्ट युजवेंद्र चहल के साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। बैटिंग पिच होने के कारण दोनों ऑलराउंडर्स को भी मैच में एक साथ मौका मिल सकता है। अक्षर ने पिछला टी-20 24 फरवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था।

इस साल अक्टूबर में भारत में ही टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है। ऐसे में भारतीय टीम इस 5 टी-20 की सीरीज में प्लेइंग-11 और पिच को लेकर काफी कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकती है। जैसे तीन स्पिनर्स के साथ उतरना। इसमें भी बैटिंग ऑलराउंडर्स को तरजीह देना, ताकि बैटिंग भी आक्रामक हो सके। पंड्या, सुंदर, अक्षर और शार्दूल अच्छे हिटर हैं।

तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर का खेलना लगभग तय है। वे डेढ़ साल बाद टीम में वापसी करेंगे। भुवनेश्वर ने पिछला टी-20 11 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। तब मुंबई में खेले गए मुकाबले में भारत 67 रन से जीता था। यदि हार्दिक पंड्या बॉलिंग करते हैं, तो एक और तेज गेंदबाज खिलाया जा सकता है। वह शार्दूल ठाकुर या टी नटराजन में से कोई एक होगा। हालांकि शार्दूल को बैटिंग ऑलराउंडर होने का फायदा मिल सकता है। वहीं, हार्दिक का बॉलिंग करना तय है। ऐसे में तीसरे पेसर वही होंगे।

दूसरी ओर बल्लेबाजी में रोहित शर्मा के साथ लोकेश राहुल ओपनिंग करते दिख सकते हैं। शिखर धवन और ईशान किशन को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। उनके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली और उसके बाद मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या संभालते दिखेंगे। पंत ने ऑस्ट्रेलिया और फिर इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने शानदार फॉर्म से टीम को जीत दिलाई है। पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे-टी-20 में कमाल दिखाया था। वहीं, अय्यर ने विजय हजारे टूर्नामेंट में लगातार दो शतक जमाए हैं। अय्यर को यदि बाहर रखा जाता है, तो ईशान किशन को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *