#IndvsEng: हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया

#T20: पहला मैच गंवाने के बाद दूसरा मैच जीतने की कोशिश में भारतीय टीम आज मैच खेलने उतरेगी। शाम 7 बजे से खेला जानेवाला ये मैच भी अहमदाबाद में खेला जाएगा। पिछले मैच में स्पिनर्स के भरोसे खेलने वाली टीम इस बार 3 फास्ट बॉलर्स को खिला सकती है। हार्दिक पंड्या चौथे पेसर होंगे। पिछले मैच में तीन स्पिनर्स को खिलाया गया था।

भारतीय टीम की बल्लेबाजी पिछले मैच में पूरी तरह से बिखर गई थी। दोनों ओपनर बुरी तरह से फेल हुए थे। साथ ही खुद कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर ज़ीरो बनाया था। ऐसे में के एल राहुल और शिखर धवन को ही खिलाया जाएगा या रोहित शर्मा को वापस खिलाया जाएगा। ये एक बड़ा सवाल है। चुंकि पहला मैच टीम हार चुकी है, लिहाजा दबाव भारतीय टीम पर होगा।  

भारतीय स्पिन गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल का साथ अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर में से कोई एक ही दे सकेगा। पहले मुकाबले में चहल और सुंदर ने 1-1 विकेट लिया था। अक्षर को कोई सफलता नहीं मिली थी। अक्षर ने 3 ओवर में 24 रन लुटाए थे। हालांकि कोहली फिर से अक्षर पर भरोसा दिखा सकते हैं और सुंदर को आराम दे सकते हैं।

कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड का मौका

कप्तान विराट कोहली के पास टी-20 इंटरनेशनल में 3 हजार रन पूरे कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है। भारतीय कप्तान 3 हजार के आंकड़े से 72 रन दूर हैं। टी-20 इंटरनेशनल में यह उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली पहले क्रिकेटर होंगे। फिलहाल, उन्होंने 86 मैच में 49.62 की औसत से 2928 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 99 मैच में 2839 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

साथ ही कोहली एक कैच लेने के साथ ही सबसे ज्यादा कैच के मामले में दूसरे भारतीय बन जाएंगे हैं। फिलहाल, कोहली के नाम टी-20 में 42 कैच दर्ज हैं। वे इस मामले में सुरेश रैना (42 कैच) को पीछे छोड़ देंगे। भारतीयों में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 57 कैच के साथ टॉप पर हैं।

कोहली 2 कैच लेने के साथ ही ओवरऑल टॉप-10 कैचर में शामिल होंगे। इस मामले में वे वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन (43 कैच) को पीछे छोड़ देंगे। 9वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (44 कैच) हैं। ओवरऑल साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 65 कैच के साथ टॉप काबिज हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *