#TeamIndia: भारत ने दूसरा टी20 मैच जीत लिया है। विराट कोहली के 73 नॉटआउट की मदद से भारत ने इंग्लैंड से ये मैच सात विकेट से जीत लिया है। जहां ईशान किशन ने 56 रन बनाए थे। वहीं रिषभ पंत ने भी महत्वपूर्ण 26 रन बनाए। कोहली ने 49 गेंदों में पांच चौकों और 3 छक्कों के साथ 73 रन बनाएं।
#ViratKohli: विराट कोहली ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपना 26वां अर्धशतक पूरा किया है। कोहली ने 32 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की है। विराट ने बेहतर क्रिकेट दिखाते हुए नए बल्लेबाजों को मौका दिया और खुद एक छोर संभाल के रखा।
#RishabhPant: भारत का तीसरा विकेट भी गिर गया है। रिषभ पंत 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रिषभ ने मात्र 13 बॉल्स पर 26 रन बनाएं। भारत का स्कोर अब तीन विकेट पर 130 रन हो गया। लगातार गेंदों पर प्रहार कर रहे रिषभ एक बॉल पर छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए।
#EshanKishan: टी20 सीरीज के दूसरे मैच में ओपनर ईशान किशन आउट हो गए। लेकिन आउट होने से पहले ईशान ने अपने पहले ही मैच में अर्धशतक बना डाला। आउट होने से पहले 32 गेंदों में ईशान ने 56 रन बना डाले। उनके आउट होने के बाद रिषभ पंत अब क्रीज पर हैं। भारतीय टीम को जीत के लिए 165 रन बनाने हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 165 रन का टारगेट दिया। जवाब में भारतीय टीम ने दो विकेट गंवाकर 95 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर की आखिरी बॉल पर पहला विकेट गंवा दिया। ओपनर लोकेश राहुल बिना खाता खोले आउट हुए। सैम करन ने उन्हें कैच आउट कराया। पिछले मैच में भी लोकेश असफल रहे थे।
ईशान किशन ने डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाई है। वे पहले ही टी-20 में 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय और वर्ल्ड के 44वें प्लेयर बन गए हैं। इनसे पहले अजिंक्य रहाणे यह उपलब्धि हासिल कर चुके। रहाणे ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ मेनचैस्टर में 61 रन की पारी खेली थी।
इससे पहले इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। ओपनर जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। कप्तान इयोन मोर्गन ने 28 और डेविड मलान ने 24 रन बनाए। भारतीय स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने एक एक विकेट ली। इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने मैच के पहले ही ओवर की तीसरी बॉल पर पहला विकेट गंवा दिया। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लिश ओपनर जोस बटलर को LBW किया। बटलर खाता भी नहीं खोल सके।