#MurderOfHiren: मुकेश अंबानी के घर के सामने विस्फोटक से भरी कार मिलने के मामले में दबाव महाराष्ट्र सरकार पर नज़र आ रहा है। पुलिस अधिकारी सचिन वझे की गिरफ्तारी के बाद जिस इनोवा कार को स्कॉर्पियो के साथ देखा गया था। वो भी बाद में मुंबई पुलिस मुख्यालय से बरामद हुई। ऐसे में मुनसुख हिरेन की हत्या का मामला और गहरा गया है। इसके बाद बीजेपी के सभी नेताओं ने उधव सरकार पर हमला तेज कर दिया है। उधर शिवसेना अब भी सचिन वझे को ‘अच्छा अधिकारी’ बताने में ही जुटी है। हालांकि सचिन वझे ने आरोप लगाया है कि कुछ अधिकारी उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि सचिन वझे का बचाव करके मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की गरिमा को ठेस पहुंचाया है।
नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़नवीस पहले से कहते आ रहे थे कि स्कार्पियो अंबानी के घर के निकट खड़ी किए जाने की रात जो इन्नोवा स्कार्पियो के चालक लेकर वापस गई, वह अभी भी मुंबई में ही है। आज रात वही कार पुलिस मुख्यालय में पाए जाने व सचिन की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ऐसे सचिन का बचाव कर रहे थे, जैसे वही उनके वकील हों। फड़नवीस के अनुसार, मुझे लगता है कि अभी जांच का केवल एक ही पक्ष सामने आया है। मनसुख हिरेन की मौत का मामला अभी हल नहीं हुआ है। आगे जांच से पता चलेगा कि इसमें कौन शामिल था और उसका इरादा क्या था।
उधर भाजपा के कद्दावर नेता और विधायक राम कदम ने सचिन वझे के नार्को टेस्ट की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि क्या सरकार इस बात को लेकर चिंतित है कि वझे की जांच सरकार तक पहुंच सकती है और कुछ नए खुलासे हो सकते हैं ? जबकि विधान परिषद में नेता विरोधी दल प्रवीण दरेकर ने कहा है कि अब उद्धव ठाकरे को जवाब देना चाहिए। सोमैया ने सवाल उठाया है कि मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह तीन दिन तक सचिन वझे से क्या बात कर रहे थे ? कभी शिवसेना से ही राज्य के मुख्यमंत्री रहे नारायण राणे भी कहा है कि मुंबई पुलिस में कोई सचिन वझे का आका बैठा है।