#DelhiCoronaUpdate: अगर आप दिल्ली में घर से कहीं बाहर जा रहे हैं तो मास्क जरूर पहनें, देश में कोरोना की नई लहर को देखते हुए दिल्ली में मास्क को लेकर सख्ती की जा रही है। सड़कों पर, बाज़ारों में, बसों में और मेट्रो में मास्क को लेकर टीमें जांच कर रही हैं और बिना मास्क के जो भी मिल रहा है। उसका चालान कर रही है। दिल्ली में बिना मास्क के दो हज़ार रुपये का चालान हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना की समीक्षा बैठक के बाद सभी राज्यों ने अपने अपने राज्यों में कोरोना को लेकर इंतज़ामों को नए सिरे से देखना शुरू किया है। साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर भी विशेष ज़ोर दिया जा रहा है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर सख्ती करने के निर्देश दिए हैं। केजरीवाल ने कहा था कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ज़ोर देने की जरूरत है।
देश में कोरोना के मामले अचानक से बढ़ गए हैं। दिल्ली में दूसरी कोरोना लहर के बाद हालात काफी खराब हो गए थे। नवंबर महीने में कोरोना के रोज़ाना 5 से 7 हज़ार मामले आ रहे थे। उस वक्त केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार की मदद की थी। अब दोबारा से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 607 मरीज सामने आएं हैं। दिल्ली में फिलहाल तीन हज़ार के आसपास एक्टिव केस हैं। जिनका इलाज अलग अलग अस्पातलों में चल रहा है। फिलहाल देश के कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू तक लगा दिया है। ऐसे में दिल्ली में कोरोना को लेकर ज्य़ादा सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसलिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर काफी ज़ोर दिया जा रहा है। दिल्ली में कई चौराहों पर दिल्ली सरकार और सिविल डिफेंस की टीमें बिना मास्क वाले लोगों का चालान कर रही हैं।