हरेन्द्र नेगी
केदारनाथ यात्रा को लेकर देवस्थानम बोर्ड के मुख्यकार्याधिकारी बीडी सिहं ने कहा हम तैयारीयेां में जुटे है।
ग्यारहवें ज्र्योलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट इस वर्ष 17 मई को देष विदेष के श्रद्धालुओं के लिए खोले जायेगे। यात्रा की तैयारियों केा लेकर प्रदेष के मुख्या के द्धारा भी चार धाम यात्रा को सुब्यवस्थित करने के लिए जनपद के अधिकारीयेां को फौरी तौर पर पहले ही सचेत किया गया हैं। इसी कड़ी में देवस्थानम बोर्ड के मुख्यकार्याधिकारी बीडीसिहं ने कहा कि हम केदारनाथ की तैयारीयेां में जुटे हुए हैं केदारनाथ मंदिर के आस पास की बर्फ हटाना साफ सफाई रंग रोगंन, पूजा प्रसाद जैसे हर प्रकार की सुविधा के लिए हमारी एड्वास टीम एक माह पहले केदारनाथ में पहॅूच जायेगी और अपनी पूरी तैयारी कर लेगी इसी के साथ -साथ देष विदेष से आने वाले तीर्थ यात्रियों श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे की व्यवस्था भी पहले की तरह की जायेगी। देबस्थानम बोर्ड की आगामी माह अप्रैल को बैठक की जायेगी और चार धाम यात्रा और केदारनाथ यात्रा को लेकर हर प्रकार से व्यवस्थाये जुटायी जायेगी जिससे देवस्थानम बोर्ड की कोई कमी न छूट जाये।
2021-03-19