#KedarnathYatra: केदारनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू

#KedanathYatra2021: ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट इस वर्ष 17 मई खुलने जा रह हैं। केदारनाथ धाम में इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार भी भगवान केदारनाथ घाटी में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारा चलता रहेगा। साथ ही आने जाने में किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए एक एडवांस टीम एक महीना पहले ही बाबा के धाम जाएगी।

इस बारे में देवस्थानम बोर्ड के मुख्यकार्याधिकारी बी डी सिहं ने कहा कि हम केदारनाथ की तैयारियों में जुटे हुए हैं, केदारनाथ मंदिर के आस पास की बर्फ हटाना अभी का मुख्य काम है। इसके बाद आसपास की साफ सफाई और बर्फ से जो टूटफूट हुई है, उसको ठीक करना और  रंग रोगन, पूजा प्रसाद आदि की सुविधा की व्यवस्था शुरू कर दी है। इसके लिए  एड्वास टीम कुछ दिनों बाद बाबा के धाम में डेरा डाल देगी। ताकि तय तिथि पर हम तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं जुटा लें। 

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”undefined”]

 देबस्थानम बोर्ड की आगामी  माह अप्रैल को बैठक की जायेगी, ताकि जो व्यवस्थाएं फिलहाल करने की बात की गई है उनकी समीक्षा की जा सके। ख़ास बात ये ही कि इस बार फिर कोरोना के साये में बाबा केदारनाथ के कपाट खोले जा रहे हैं। पिछले साल मंदिर तय समय पर आम तीर्थ यात्रियों के लिए नहीं खुला था। लेकिन बाद में सितंबर में इसे आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया था। देश में एक बार फिर कोरोना के संक्रमण के बढ़ने के कारण इस बार भी यात्रा में कोरोना प्रोटोकॉल पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *