#IndianCricketTeam: पिछले कुछ मैचों से लगातार फेल हो रहे के एल राहुल को वनडे टीम में भी जगह मिल गई है। उनके साथ साथ तीन नए खिलाड़ियों को भी पहली बार वनडे टीम में स्थान मिला है। BCCI ने अगले सप्ताह से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वनडे टीम का एलान कर दिया है।
टीम में पहली बार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए टीम में शामिल किया गया है, जबकि क्रुणाल पांड्या को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह दी गई है। सूर्यकुमार यादव भी पहली बार वनडे टीम में चुने गए हैं।
भारत की वनडे टीम से पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को ड्रॉप किया गया है, जबकि रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो गई है। उधर, शादी के कारण अवकाश पर जाने वाले जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। वे अब सीधे आइपीएल में खेलते नजर आएंगे। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अभी भी फिट नहीं हैं। ऐसे में उनको चोट से उबरने में आसानी होगी और वे भी आइपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं। ख़ास बात ये है कि दो मैच में ज़ीरो और एक में एक रन बनाने वाले के एल राहुल वनडे टीम में भी खेलते नज़र आएंगे। कप्तान विराट कोहली के चहेते राहुल का का बचाव भी विराट कोहली ने किया था। उन्होंने कहा था कि, “राहुल एक चैंपियन प्लेयर है, जोकि मुख्य बल्लेबाज़ के तौर पर खेलेंगे”। हालांकि कल खेले गए टी-20 मैच में भी के एल राहुल एक बार फिर बल्लेबाजी में कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 14 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि टी20 में राहुल का पुराना रिकॉर्ड बहुत ही बेहतरीन है।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर।