ViratkiSena: भारत ने एक बार फिर सीरीज का पहला मैच हारकर सीरीज जीत ली है। आस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच से शुरू हुआ ये सिलसिला जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज में भारत पहला मैच हारा था। लेकिन आखिरी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस जैसा खेल दिखाया जहां पहले बैटिंग करते हुए उसने 224 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं बॉलिंग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 188 रन पर सीमित कर दिया। लेकिन इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत कई रिकॉर्ड बने।
सीरीज के आखिरी टी-20 में कप्तान विराट कोहली ने 52 बॉल पर 80 रन की पारी खेली। इसी के साथ विराट सबसे ज्यादा 12 बार 50+ स्कोर बनाने वाले नंबर वन कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (11 बार) को पीछे छोड़ दिया। तीसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने 10 बार यह कारनामा किया है।
इसके साथ साथ ही कोहली दुनिया में टी20 मैचों में सबसे ज्य़ादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। सीरीज के दूसरे टी-20 में कोहली ने 49 बॉल पर 73 रन की नाबाद पारी खेली थी और इसी मैच में उन्होंने 3 हजार रन पूरे किए थे। विराट ने अब तक 90 टी-20 मैच में 52.65 की औसत से 3159 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 99 मैच में 2839 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
भारतीय ओपनर रोहित ने इस पारी में 5 छक्के जमाए। इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में उनके कुल सिक्सर्स की संख्या 133 हो गई है। वे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 139 छक्कों के साथ टॉप पर काबिज हैं।