#IndiavsEngland: भारत की टीम ने इंग्लैंड को 66 रन से हराया

#Indiawon: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच जीत लिया है। भारत ने पहले 317 रन का बड़ा स्कोर बनाया और बाद में बेहतरीन गेंदबाज़ी कर इंग्लैंड को 251 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस तरह भारतीय टीम ने एकदिवसीय मैचों की श्रृख्ला का पहला मैच अपने नाम कर लिया। अपना पहला मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट लिए। भारत ने आसानी से इंग्लैंड को हरा दिया।

इंग्लैंड की टीम के नौ विकेट गिर गए हैं, जबकि टीम का स्कोर 249 रन ही बने हैं। ऐसे में अब भारत जीत से एक विकेट ही दूर हैं। प्रसिद्ध कृष्णा, शादुर्ल ठाकुर और बाद में भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाज़ी कर इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। जहां कृष्णा और ठाकुर ने तीन तीन विकेट लिए हैं। वहीं दूसरी ओर भुवी ने दो विकेट लिए है।

#PrasidhKrishna: अपना पहला वनडे मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अपने पहले ही मैच में तीन विकेट झटक लिए। प्रसिद्ध ने टीम को उस वक्त विकेट दिलाया जब उसको जरूरत रही। 200 रन के बाद भी भारतीय टीम को इंग्लैंड का एक विकेट और चाहिए था। कप्तान विराट कोहली ने कृष्णा को बॉल पकड़ाई और उन्होंने एक विकेट और झटक लिया। कृष्णा ने सैम बिलिंग्स को कोहली के हाथों कैच करा दिया। बिलिंग्स और मोइन अली एक अच्छी पाटनरशिप की ओर बढ़ रहे थे।

#ShardulThakur: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एडवांडेज पर है। जहां भारत ने अपनी पारी में 317 रन बनाए। जबकि इंग्लैंड की आधी टीम 200 रन से पहले ही पवैलियन लौट गई है। शादुर्ल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाज़ी कर 3 विकेट लिए। फिलहाल इंग्लैंड की टीम पांच विकेट पर 212 रन पर खेल रही है। मोईन अली अच्छा खेल रहे हैं। उधर भारतीय पारी में जहां शिखर धवन दो रन से अपना शतक चूक गए, वहीं दूसरी ओर लोकेश राहुल ने लगातार फेल होने के बाद आज बेहतरीन पारी खेली, उन्होंने 62 रन बनाएं और क्रुणाल पांड्या के साथ 100 रन से ज्य़ादा की पाटनर्शिप की। पांड्या ने महत्वपूर्ण 58 रन बनाएं।  

#TeamIndia: इंग्लैंड की टीम ने एक बार फिर टॉस जीता है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। भारत की ओर से शिखर धवन और रोहित शर्मा बैटिंग के लिए उतरे हैं। भारतीय टीम में एक बार फिर के एल राहुल को खिलाया है। उनको विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। जबकि भारत के विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज रिषभ पंत को बाहर बिठाया गया है।

भारतीय टीम  में एक बार फिर दो भाई खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पंड्या इस मैच में एक साथ खेल रहे हैं। इस मैच में क्रुणाल और प्रसिद्ध कृष्णा डेब्यू कर रहे हैं। दोनों को डेब्यू कैप सौंपी गई। क्रुणाल को डेब्यू कैप उनके भाई हार्दिक पंड्या ने दी। इस दौरान दोनों भाई इमोशनल भी हुए। वहीं, लोकेश राहुल खुश हैं कि उनके राज्य कर्नाटक का कोई प्लेयर डेब्यू कर रहा है।

टीम इंडिया: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), ओएन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, सैम करन, मोइन अली, आदिल राशिद, मार्क वुड और टॉम करन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *