#ShootingInAmerica: अमेरिका में फिर हुई गोलाबारी, 10 लोग मारे गए

#ColoradoShooting: अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुए है, पिछले हफ्ते जार्जिया के बाद कल कोलोराडो में हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी समेत 10 लोग मारे गए हैं। पुलिस के मुताबिक घटना बोल्डर के एक सुपरमार्केट में हुई है। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल वो घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। दरअसल अमेरिका में बंदुक की बिक्री पर कोई रोक नहीं है। इसकी वजह से वहां दिमागी तौर पर परेशान कई लोगों ने पब्लिक में गोलीबारी कर अपना गुस्सा पहले भी निकाला है।

बोल्डर पुलिस विभाग के कमांडर केरी यामागुची के मुताबिक अधिकारियों ने घटना स्थल पर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि अभी गोलाबीरी में कितने लोग मारे गए हैं। बोल्डर काउंटी के जिला अटॉर्नी माइकल डोगर्टी ने कहा कि मृतकों की संख्या बाद में सार्वजनिक की जाएगी।

बोल्डर पुलिस विभाग ने ट्वीट किया, ‘हमारे पास कई पीड़ित हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई। पीड़ितों में से एक बोल्डर पुलिस अधिकारी है। मीडिया को परिवारों की गोपनीयता का सम्मान करने के लिए कहा गया है। जांच चल रही है। परिवारों को सूचित किए जाने तक पीड़ितों के बारे में कोई संख्या जारी नहीं की जाएगी।’

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेक साकी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को बोल्डर सुपरमार्केट की घटना के बारे में बता दिया गया है। इससे पहले पिछले हफ्ते जॉर्जिया के अटलांटा में भी एक बंदूकधारी ने आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस इलाके में कल गोलीबारी हुई है। वहां पिछले साल भी गोलीबारी हो चुकी थी।

बंदुकों की बढ़ती बिक्री एक चुनौती

अमेरिका में बंदुकों की बिक्री आम सुपर स्टोर पर होती है। वहां बंदुक खरीदने वालों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हो गई है। अमेरिका में गन कल्चर काफी ज्य़ादा है। वहां पिछले साल 2 करोड़ से ज्य़ादा बंदुकें बिकी थी। साथ ही वहां औसतन हर 100 लोगों पर 120 गन हैं। यानि एक व्यक्ति के पास एक से ज्य़ादा गन है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *