#Vaccination: निर्यात की बजाए घरेलू वैक्सीनेशन पर फोकस करेगी सरकार

#CoronaVaccine: देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार के घरेलू स्तर पर वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में तेज़ी लाने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार ने विदेशों में भेजी जा रही कोविशिल्ड वैक्सीन दूसरे देशों की बजाए देश में ही इस्तेमाल की जाएगी। दूसरी ओर देश में कोरोना के मामलों में एकाएक उछाल आ गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 53 हज़ार मामले सामने आएं हैं।

सूत्रों के हवाले से न्यजू एजेंसी रायटर्स के मुताबिक सरकार ने घरेलू टीकाकरण पर फोकस करने का फैसला लिया है। देश में एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन का निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) कोवीशील्ड के नाम से कर रही है। मामले से जुड़े लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि वैक्सीन के निर्यात पर कोई रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन दूसरे देशों को वैक्सीन की सप्लाई घरेलू सप्लाई के आकलन के बाद ही की जाएगी। विदेशों में वैक्सीन एक्सपोर्ट डोमेस्टिक प्रोडक्शन पर भी निर्भर करेगा। उन्होंने बताया कि सरकार की प्राथमिकता देश के लोगों का टीकाकरण है। देश में वैक्सीन प्रोडक्शन की क्षमता बढ़ी है और दो वैक्सीन (कोवीशील्ड और कोवैक्सिन) को इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूवल भी दिया गया है। ऐसे में सरकार दो महीने बाद रिव्यू करने के बाद ही देश से बाहर वैक्सीन सप्लाई पर फैसला करेगी।

उधर कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। देश में रोजाना मिल रहे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया है। बुधवार को 53,419 कोरोना मरीज मिले हैं। हालांकि 26,575 कोरोना मरीज ठीक भी हुए है। इस दौरान 249 की मौत हो गई। नए कोरोना संक्रमितों का यह आंकड़ा 23 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा है। तब एक दिन में 53,931 मरीज मिले थे। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 31,855 मरीज महाराष्ट्र में मिले। यहां 15,098 मरीज ठीक हुए और 95 संक्रमितों की मौत हो गई। इस तरह से बीते 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 26,588 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही कुल एक्टिव केस 3.91 लाख हो गए। देश में अब तक 1 करोड़ 17 लाख 87 हजार 13 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 12 लाख 29 हजार 591 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.60 लाख मरीजों ने जान गंवाई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *