#JusticForEveryChild: कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन (केएससीएफ) द्वारा बाल यौन शोषण और बलात्कार के शिकार बच्चों के लिए न्याय सुनिश्चित करने को शुरू किए गए ‘जस्टिस फॉर एवरी चाइल्ड’ अभियान को विश्व प्रसिद्ध आईटी कंपनी इनफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति, पीरामल ग्रुप के अध्यक्ष अजय पीरामल, बजाज फिनसेर्व के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव बजाज, गोदरेज समूह के आदि गोदरेज जैसे शीर्ष भारतीय कॉरपोरेट हस्तियों ने खुलकर कर अपना समर्थन दिया है। इन शीर्ष हस्तियों ने न केवल इस अभियान के सरोकारों और उद्देश्यों की सराहना की है, बल्कि व्यापारिक जगत के अन्य शीर्ष नेताओं से यह भी आग्रह किया है कि हमें इसके समर्थन के लिए इसलिए भी आगे आना चाहिए, क्योंकि बाल यौन शोषण एक राष्ट्रीय संकट बन गया है और इस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।
गौरतलब है कि केएससीएफ ने बाल यौन शोषण और बलात्कार के शिकार बच्चों और उनके परिवारों को तय समय पर न्याय, स्वास्थ्य सहायता और पुनर्वास सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए देशव्यापी ‘जस्टिस फॉर एवरी चाइल्ड’ अभियान को शुरू किया है। साल भर चलने वाले इस अभियान को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी और हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता-निर्देशक और अभियान के ब्रांड अम्बेसडर फरहान अख्तर ने लॉच किया।
“जस्टिस फॉर एवरी चाइल्ड” अभियान देश के उन 100 जिलों में चलाया जाएगा जो बाल उत्पीडन और बच्चों के बलात्कार के दृष्टिकोण से अति संवेदनशील हैं। इसका लक्ष्य बच्चों के यौन उत्पीडन के मामले में इन 100 जिलों में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत चल रहे कम से कम 5000 मामलों में बच्चों को तय समय में त्वरित न्याय दिलाना है। इस अवधि के दौरान केएससीएफ यौन शोषण और बलात्कार के पीडि़त बच्चों को कानूनी और स्वास्थ्य सुविधाएं, पुनर्वास, शिक्षा और कौशल विकास के अवसरों की सुविधाएं प्रदान करेगा। बाल यौन शोषण के पीडि़तों और उनके परिवारों को विशेष रूप से मानसिक स्वास्थ्य सहायता भी संगठन मुहैया कराएगा। इस दौरान केएससीएफ लोगों को “बाल मित्र” बनाने की प्रक्रिया के तहत न्यायपालिका और प्रशासनिक प्रणालियों से संबंधित हितधारकों को संवेदनशील बनाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण कार्यशालाओं का भी आयोजन करेगा।