#SachinTendulkar: महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भी कोरोना हो गया है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखा है कि उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था और उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि उनको माइल्ड सिम्टमस हैं। घर के बाकी लोगों ने भी टेस्ट कराया है और उन सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आगे तेंदुलकर ने लिखा है कि मैं घर में क्वारंटिन हो गया हूं और सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। सभी डॉक्टर्स और हेल्थवर्कर का धन्यवाद करते हुए तेंदुलकर ने लिखा है कि मुझे और बाकी देश के लोगों का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद।
#Corona: कोरोना को लेकर देश में चिंता की स्थिति बनी हुई है। हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। पिछले दो दिनों में जहां रोज़ाना 50 हज़ार से ज्य़ादा कोरोना संक्रमित मिल रहे थे। वहां बीते 24 घंटों में 62 हज़ार कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। जबकि इसी साल 2021 में भारत में मात्र आठ से नौ हजार संक्रमण के मामले रिकॉर्ड होते थे।
कोरोना की इस दूसरी लहर ने चिंता बढ़ा दी है। भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को 62000 से भी ज्यादा नए संक्रमित लोगों की जानकारी मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 62,258 नए मामले आए हैं। इनसे कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,19,08,910 तक जा पहुंची है। पिछले 24 घंटे के दौरान 291 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 1,61,240 हो गया है। वहीं, इस समय देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,52,647 है और अब तक 1,12,95,023 लोग बीमारी से ठीक हो गए हैं।
महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Coronavirus) में भारी बढ़ोतरी हो रही है। राज्य सरकार कोरोना संक्रमितों को संक्रमितों को संभालने में नाकामयाब रही है। यहां हर रोज़ 30 हज़ार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने ऐलान किया है कि रविवार (28 मार्च) से राज्य में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू किया जाएगा। देश के पांच राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, पंजाब और गुजरात में कोरोना के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।