#IndiavsEngland: जीत के लिए गेंदबाज़ी में सुधार करेगी टीम इंडिया

#TeamIndia: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे और सीरीज के निर्णायक मैच में भारतीय टीम पूरी जान झोंक देगी। जहां तक गेंदबाज़ी का सवाल है तो कुछ बदलाव तो होने लाजमी लगते हैं। जैसे कुलदीप यादव शायद टीम में ना हो, क्रुणाल पांड्या का भी टीम से बाहर किए जा सकते हैं। दोनों ही पिछले मैच में बहुत ही महंगे पड़े थे। लिहाजा इस मैच में टीम बदले हुए तेवरों और नई रणनीति के साथ देशवासियों की होली में जीत के रंग भरने के इरादे से खेलेगी।

पिछले मैच में इंग्लैंड ने इस पिच पर 20 छक्के लगाए थे। बल्लेबाजों के लिए मददगार इस पिच पर इंग्लैंड ने 337 रन के मुश्किल लक्ष्य भी आसानी से पा लिया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक विशेषज्ञ वनडे स्पिनर की कमी महसूस हुई। कुलदीप और क्रुणाल की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्रा सिंह चहल और वाशिंगटन सुंदर को उतारा जा सकता है। चहल भले ही सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन कोहली के पास कोई विकल्प भी नहीं है। क्रुणाल भी बल्लेबाजी के दम पर टीम में जगह पा सकते हैं, लेकिन वो आलराउंडर के तौर पर लंबा विकल्प नहीं दिख रहे हैं।

बल्लेबाजी में 336 रन का स्कोर खराब नहीं था, लेकिन फिल्डिंग और गेंदबाज़ी से विरोधी टीम को बांधने में भारतीय टीम नाकामयाब रही थी। जिस तरह की ये पिच है, उसपर 350 रन का स्कोर का बचाव किया जा सकता है। लेकिन इससे कम रन पर गेंदबाज़ स्कोर का बचाव नहीं कर पाएंगे। दूसरी ओर भारतीय टीम को आखिरी 15 ओवर की बजाए पहले 15 ओवर में भी तेज़ी से रन बनाने होंगे ताकि बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सके।

कप्तान कोहली ने दोनों मैच में अर्धशतक बनाया, लेकिन वो इन रनों को बड़े स्कोर में नही बदल पाए। इसप कोहली ने कहा कि वह रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलते। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने जीवन में कभी शतक के लिए नहीं खेला। यही वजह है कि मैं इतने कम समय में इतने शतक बना भी सका। यह टीम की जीत में योगदान की बात है। आपके शतक के बावजूद टीम नहीं जीत रही है तो वह किस काम का।’ कोहली ने पिछला वनडे शतक अगस्त 2019 में बनाया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *