#Cricket: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में सात रन से हरा दिया। मैच में आखिर तक रोमांच बना रहा, एक समय तो लग रहा था कि इंग्लैंड भारत को हरा भी सकता है। सैम करन ने जबरदस्त बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की उम्मीदें आखिर तक जिंदा रही। सैम 95 रन बनाकर नॉटआउट रहे। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट लिए तो दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार ने भी तीन विकेट लिए। भारत ने इस जीत के साथ ही सीरीज भी जीत ली। तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता है। जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। उन्होंने पूरी सीरीज में 217 रन बनाएं।
इंग्लैंड के सात विकेट गिर चुके हैं। भारतीय टीम ने मैच पर काफी पकड़ बना ली है। फिलहाल सैम करण और आदिल राशिद के बीच की साझेदारी टूट गई है। इंग्लैंड की टीम को जीतने के लिएअब 66 बॉल पर 77 रन बनाने हैं। जबकि उसके दो विकेश शेष बचे हैं।
#Bolwling: इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज बेन स्ट्रोक भी आउट हो गए है। नटराजन ने उन्हें 35 रन पर धवन के हाथों कैच करा दिया। इस तरह इंग्लैंड के तीन विकेट गिर चुके हैं। जबकि उनका स्कोर तीन विकेट पर 76 रन हो गया है।
#Bhuvi: भारतीय टीम के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारत के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार पिछले मैच के हीरो रहे जेसन रॉय को 14 रन पर बोल्ड कर दिया। जॉनी ब्रैस्ट्रो को भी भुवनेश्वर कुमार ने 1 रन पर ही एलबीडब्लू आउट कर दिया था। समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 51 रन हो गया था।
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 229 रन बनाकर आउट हो गई। एक समय जहां लग रहा था कि भारतीय टीम 350 रन तक बनाएगी। लेकिन क्रुणाल पांड्या के आउट होने के बाद बाकी पुछल्ले बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए। शार्दुल ठाकुर ने जहां 30 रन बनाएं। वहीं क्रुणाल पांड्या 25 रन बनाकर आउट हुए। ख़ास बात ये रही कि भारतीय बल्लेबाज़ पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई। भारत के सभी बल्लेबाज़ 48.2 रन पर आउट हो गए।
#RishabhPant: रिषभ पंत ने एक बार फिर भारतीय टीम को मुश्किलों से बाहर निकाल दिया। जिस सबसे भारतीय टीम के बड़े बल्लेबाज़ लगातार आउट हो रहे थे। उस समय क्रिज पर आए रिषभ ने धुंआधार बल्लेबाज़ी कर 62 बॉल पर 78 रन बनाए। उनके साथ हार्दिक पांड्या ने भी अच्छा साथ दिया। पांड्या ने 64 रन बनाए। भारतीय टीम का स्कोर फिलहाल 318 रन है। जबकि क्रुणाल पांड्या और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर हैं।
#SpinersOnTop: स्पिनर्स के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज मुश्किल में फंस गए हैं। मोइन अली और अब्दुल राशिद ने तीन भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर दिया है। भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 100 रन से ज्य़ादा जोड़ें लेकिन उसके बाद एक के बाद एक लगातार तीन विकेट गिर गए। सबसे पहले रोहित शर्मा 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अब्दुल राशिद ने बोल्ड कर दिया। इसके तुरंत बाद ही शिखर धवन को भी राशिद ने ही अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली भी बोल्ड हो गए। उन्हें मोइन अली ने आउट किया।
#IndiavsEngland: इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक वन डे मैच में भारत एक बार फिर टॉस हार गया है और इंग्लैंड ने उसको बैटिंग के लिए आमंत्रित किया है। दोनों टीम की प्लेइंग-11 में 1-1 बदलाव किया गया। भारतीय टीम ने पिछले मैच में बुरी तरह से फेल हुए कुलदीप यादव को बाहर कर दिया है। उनकी जगह टी नटराजन को शामिल किया है। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉम करन की जगह मार्क वुड को मौका दिया।
इधर विराट कोहली का यह तीनों फॉर्मेट मिलाकर (टेस्ट, वनडे, टी-20) कप्तान के तौर पर 200वां इंटरनेशनल मैच है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे वर्ल्ड के 8वें और भारत के तीसरे कप्तान हैं। वर्ल्ड में महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा 332 मैच में कप्तानी करने वाले पहले कप्तान हैं।