#CoronaUpdate: पिछले एक हफ्ते में कोरोना के लगभग चार लाख संक्रमित देश में मिले हैं। जोकि अगस्त सितंबर के दौरान के स्तर का है। यानि कोरोना कुछ इलाकों में बहुत ही तेज़ी से फैल रहा है। पिछले छह दिनों से तो संक्रमितों का आंकड़ा 50 हज़ार रोज़ाना मरीजों का रहा है। इससे कई राज्यों ने कोरोना प्रोटोकॉल को सख्त कर दिया है। जहां राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, पुडुचेरी, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल समेत कई और राज्यों ने छोटे बच्चों के स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। वहीं सेलिब्रिटीज़ के भी कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बरें लगातार सामने आ रही है। उधर रोड़ सेफ्टी सीरीज में खेले कई खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
देश में पिछले 24 घंटे में 56,119 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 36,983 ठीक हुए और 266 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 18,883 की बढ़ोतरी हुई है। पिछले करीब 15 दिनों से एक्टिव केस में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है। देश में अब तक करीब 1.21 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। करीब 1.14 करोड़ ठीक हो चुके हैं। 1.62 लाख ने जान गंवाई है, 5.37 लाख का इलाज चल रहा है। मार्च के शुरू में एक्टिव केस दो लाख से भी कम हो गए थे।
Road Sefty Series
उधर सचिन तेंदुलकर के बाद इरफान पठान भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। रोड़ सेफ्टी सीरीज में खेले खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इनमें सचिन तेंदुलकर, एस ब्रदीनाथ, युसुफ पठान और अब इरफान पठान कोरोना संक्रमित मिले हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब मेरी और परिवार के बाकी सदस्यों के टेस्ट नहीं हो जाते, हम सभी आइसोलेट हो गए हैं।
कोरोना के प्रसार को देखते हुए राज्यों ने छोटी कक्षाओं को बंद रखने का फैसला तो किया ही है। साथ ही साथ पंजाब ने तो सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। पंजाब बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई और 20 अप्रैल से शुरू होंगी। गुजरात सरकार ने भी अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर, गांधीनगर, जामनगर और जूनागढ़ में सभी स्कूलों को 10 अप्रैल तक सिर्फ ऑनलाइन क्लास लेने को कहा है। तमिलनाडु सरकार ने भी राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है।