#Lockdown: महाराष्ट्र के एक जिले में लौटा लॉकडाउन

#CoronaUpdate: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन वापस लौट आया है। महाराष्ट्र के नंदुरबार में 31 मार्च की आधी रात से 15 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। हालांकि महाराष्ट्र के ही औरंगाबाद में लॉकडाउन को लागू करने से पहले ही वापस ले लिया गया। दूसरी ओर जिन राज्यों में तेज़ी से कोरोना फैल रहा है, उन्होंने भी नाइट कर्फ्यू और अन्य सख्त कदम लागू करने शुरू कर दिए हैं। कई राज्य सख्त कदम उठाने पर भी विचार कर रहे हैं।

पंजाब, छत्‍तीगढ़ और मध्‍य प्रदेश समेत कई राज्‍यों ने ज्‍यादा संक्रमण वाले शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। जबकि कुछ और शहरों में इसको लागू करने पर भी विचार हो रहा है। कई राज्‍य नाइट कर्फ्यू लगाने के बारे में विचार कर रहे हैं। केंद्र ने साफ कर दिया राज्‍य स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सख्‍त कदम उठा सकते हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का मानना है कि दिशानिर्देशों का पालन कर ही कोरोना महामारी को मात दी जा सकती है।

महाराष्ट्र के नंदुरबार में आज रात यानि 31 मार्च से 15 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान स्‍थानीय बाजार, सिनेमाघर, मॉल और धार्मिक स्‍थल बंद रहेंगे। यहां रोजाना 400 से ज्‍यादा केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। उधर, महाराष्ट्र के ही औरंगाबाद जिले में भी पहले लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया था, जो बाद में रद कर दिया गया है। कलेक्टर सुनील चौहान ने बताया कि लॉकडाउन जो 31 मार्च से 9 अप्रैल तक लगाने का निर्णय लिया गया था, उसे रद कर दिया गया है। हमने एनजीओ, अन्य संगठनों और राजनीतिक संगठनों के साथ बातचीत के बाद इसको रद्द किया।

गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में 15 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। गृह विभाग, गुजरात सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव के अनुसार, राज्य के चार महानगरों, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में रात का कर्फ्यू, जो वर्तमान में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू है, 15 अप्रैल तक जारी रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *