#AliaBhatt: देश में कोरोना वायरस से सेलिब्रिटिज़ का संक्रमित होना बढ़ता जा रहा है। सचिन तेंदुलकर और रणबीर कपूर के बाद अब आलिया भट्ट को भी कोरोना हो गया है। इससे पहले आमिर ख़ान, मिलिंद सोमन, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी और क्रिकेटर इरफान पठान को भी कोरोना हो गया था।
आलिया भट्ट की तबीयत थोड़े समय पहले खराब थी। तो कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कोरोना हो सकता है, क्योंकि रणबीर कपूर और वो साथ थे। उसके बाद ही रणबीर कपूर को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। अब आलिया भट्ट की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी आलिया भट्ट ने खुद सोशल मीडिया पर दी है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, ‘हैलो, मैं कोविड संक्रमित हो गई हूं। मैं घर पर ही हूं और मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। डॉक्टर्स के निर्देशों पर सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हूं। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। आप सभी अपना ख्याल रखें।’
दरअसल कोरोना इन दिनों बहुत ही तेज़ी से फैल रहा है। जनवरी फरवरी में कोरोना के मामले काफी कम हो गए थे। इसलिए फिल्म शूटिंग और खेल टूर्नामेंट आदि शुरू हो गए थे। इसी वजह से ही कई सारे फिल्म अभिनेताओं और अभिनेत्रियों में फिल्म शूटिंग के वक्त ही कोरोना हुआ है। दूसरी ओर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट की वजह से भी कई खिलाड़ियों को कोरोना हुआ है। हाल ही में सचिन तेंदुलकर और चार अन्य खिलाड़ियों को एक क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के बाद ही संक्रमण हुआ।