#VaccinationDrive: 45 साल से ऊपर वालों में कितना हुआ वैक्सीनेशन?

#CoronaVaccine: सरकार के 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन देने के फैसले के बाद वैक्सीनेशन ड्राइव में तेज़ी आई है। देशभर में वैक्सीनेशन का तीसरा फेज के पहले दिन 15 लाख 28 हजार 639 लोगों को वैक्सीन दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी तक देश भर में कुल 6.75 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। दूसरी ओर कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में 81 हज़ार से ज्य़ादा लोगों को कोरोना हुआ है।

सरकार ने जनवरी में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू की थी। जिसके पहले चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई थी। इसके तहत 88.48 लाख हेल्थ वर्कर्स को पहली खुराक दी गई है। 52.63 लाख  हेल्थ वर्कर्स दूसरी डोज मिल चुकी है। जबकि अन्य फ्रंट लाइन वर्कर्स में 94 लाख को पहली खुराक और 39.18 लाख लोग दूसरी खुराक ले चुके हैं।

वैक्सीनेशन के लिए कोई छुट्टी नहीं
सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर नए दिशा निर्देश दिए हैं। इसके तहत इस महीने में रोज वैक्सीनेशन होगा। यानि किसी भी दिन छुट्टी नहीं होगी। केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को दिए निर्देश में कहा है कि सरकारी छुट्‌टी वाले दिन भी सरकारी और प्राइवेट सेंटर्स पर लोगों को टीका लगाने का इंतज़ाम किया जाए। कोरोना की दूसरी लहर के बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए यह फैसला किया गया है।

युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन

केंद्र सरकार ने उन जिलों में विशेष फोकस करने के लिए कहा है। जहां कोरोना तेज़ी से बढ़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा है कि जिन जिलों में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं, वहां 45 साल और उससे ऊपर के लोगों का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने ये भी कहा है कि इस स्टेज पर कोई भी लापरवाही घातक साबित हो सकती है।

कोरोना की स्थिति खराब

उधर दूसरी ओर कोरोना संक्रमण एक बार फिर पीक पर चला गया है। बीते 24 घंटों में 81,398 लोगों को कोरोना हुआ है। जबकि, 50,384 मरीज ठीक हुए और 468 लोगों की मौत हुई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में एक ही दिन में 30,543 की बढ़ोतरी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *