#KapilMishra: महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक गांव वालुंज में रहने वाले किशोर हिंजे रविवार सुबह आठ बजे अपने दो साथियों के साथ अपने गांव के खंडेराया मंदिर में पहुंच गए। वैसे तो किशोर मंदिर रोज़ ही आते हैं। लेकिन आज वो मंदिर पूजा के लिए नहीं बल्कि मंदिर की सफाई के लिए आए थे। देशभर में आज सैंकड़ों मंदिरों में आज किशोर जैसे हजारों लोग मंदिरों की सफाई का काम करते नजर आए। दरअसल मंदिर सफाई का ये नारा दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा के हिंदु इको सिस्टम के तहत दिया था।
लंबे समय से एक इकोसिस्टम की बात करने वाले कपिल मिश्रा ने हिंदु इकोसिस्टम की शुरूआत की है। इसके तहत उन्होंने पिछले हफ्ते ही रविवार को मंदिरों की सफाई करने के आह्वान किया था। जिसका असर आज पूरे देश के सैंकड़ों में मंदिरों में दिखाई भी दिया। दरअसल लंबे समय से हिंदुओं के बीच इस तरह के एक सिस्टम की बात की तो जा रही थी। लेकिन इसको मूर्त रूप कोई नहीं दे पा रहा था। इससे पहले कपिल मिश्रा ने ही सीएए के विरोध में सड़कें घेर कर बैठे मुस्लमानों को सड़क खाली करने का अल्टीमेटम भी दिया था। उसके बाद ही कपिल मिश्रा सेकुलर गैंग के निशाने पर आ गए थे।
इसके बाद कपिल मिश्रा लगातार हिंदु इकोसिस्टम की बात करते आ रहे हैं। इसके तहत कपिल मिश्रा ने भारत वर्ष में मंदिरों की स्वच्छता सेवा करने का संकल्प लिया गया था। इस में संकल्प यह है कि संस्था से जुड़े बंधू जहाँ कहीं भी रहते हों वे हर माह के पहले रविवार अपने सगे सम्बन्धियों व् मित्रों के साथ निकटम मंदिर जायेंगे, सफाई, स्वच्छता करेंगे, और देखेंगे की मंदिर का रख रखाव देखेंगे। दरअसल आज 400 से ज्यादा मंदिरों में लोगों ने खुद आगे बढ़कर इस सफाई अभियान में भाग लिया। कार्यक्रम के तहत सुबह 7 बजे से मदिरों की सफाई के लिए लोग मंदिरो में जुटना शुरू हो गए थे। जहां उन्होने मन्दिर परिसर में पड़ी हुई प्लास्टिक की बोतलें, पन्नियाँ, सूखे पत्ते, सूखे फूल मालाएँ और इस तरह कबाड़ को मंदिर से निकाला और मंदिर परिसर को झाडू पोंचा और धुलाई भी की। कपिल मिश्रा ने अपने 200 समर्थकों के साथ बवाना के घोगा गांव के मंदिर में जा कर सफाई की।