#covid: देश में कोरोना के मामले लगातार तीसरे दिन 90 हज़ार से ज्य़ादा (more then 90 thousand cases) मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में 96,563 नए मरीज मिले हैं, जबकि ठीक होने वाले 50,095 मरीज रहे हैं। इस दौरान 445 मरीजों की मौत भी हुई है। फिलहाल देश में एक्टिव केस (active cases), यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 7.84 लाख हो गई है। ऐसे में अनुमान है कि आज एक्टिव केस 8 लाख के पार हो सकता है।
देश में कुल केस में आधे से ज्य़ादा केस दो ही राज्यों से हैं। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ मिलाकर 54 हज़ार केस सामने आए हैं। जबकि कुल आठ राज्यों में 80 फीसदी मामले हैं। इन राज्यों में कोरोना का स्थिति को देखते हुए सरकार ने यहां हाई लेवल स्वास्थ्य टीमें भेजी थी। जोकि राज्य सरकारों की मदद कर रही है। प्रधानमंत्री इन राज्यों के साथ आठ अप्रेल को को दोबारा मीटिंग करने वाले हैं।
फिल्म एक्टर को कोरोना
अक्षय कुमार, आलिया भट्ट के बाद अब भूमि पेडनेकर और एक्टर विक्की कौशल को भी कोरोना हो गया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। जबसे फिल्म शूटिंग शुरू हुई है। तब से लगातार फिल्म अभिनेताओं को लगातार कोरोना की ख़बरें आ रही है।
वैक्सीनेशन अभियान हुआ तेज़
दूसरी ओर कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान भी तेज़ी से चल रहा है। 45 साल से ऊपर वाले सभी को वैक्सीन लगाने की मंजूरी के बाद वैक्सीनेशन में काफी तेज़ी आई है। 5 अप्रैल सुबह सात बजे तक 24 घंटे में लगभग 19 लाख डोज दिए गए। अभी तक 6.86 करोड़ पहले डोज और 1.04 करोड़ दूसरे डोज दिए जा चुके हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 7.91 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं।
भारत में 16 जनवरी को हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी। 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन लगने लगी थी। 1 मार्च से 60 वर्ष से ऊपर के और 45-59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हुई थी।