#Corona: कोरोना संक्रमण की स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है। जहां पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1.32 लाख नए मरीज सामने आएं हैं। वहीं दूसरी ओर 780 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है। जबकि 60 हज़ार से ज्य़ादा मरीज ठीक हुए हैं। लगातार दूसरे दिन एक लाख से ज्य़ादा केस आए हैं। उधर दूसरी ओर वैक्सीनेशन को लेकर कई राज्यों और केंद्र सरकार के बीच तनातनी हो गई है।
कोरोना टेस्टिंग में अब मरीजों के मिलने की रफ्तार भी काफी बढ़ गई है। अब ये 9.21% हो गई है। यानि हर 100 लोग में 9 कोरोना से ग्रसित पाया जा रहे हैं। तीन हफ्ते पहले यानी 11 से 17 मार्च के बीच मरीजों के मिलने की रफ्तार 3.11%, 18 से 24 मार्च के बीच 4.46% और 25 से 31 मार्च के बीच 6.04% की रफ्तार से देश में कोरोना मरीज बढ़ रहे थे।
उधर वैक्सीन को लेकर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की बात कही है। जहां महाराष्ट्र ने वैक्सीन के दो दिन के स्टॉक की बात कही है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश और कई दूसरे राज्यों में भी कई वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है। हालांकि देश में अभी तक लगभग 9.50 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
वैक्सीन की कमी को लेकर कई राज्यों की शिकायत के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इसे खारिज किया है। उन्होंने कहा कि, “किसी भी स्टेट मे वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। अगर वहां चार दिन की वैक्सीन बची है तो उन्होंने कहना शुरू कर दिया है वैक्सीन कमी हो गई है। जिन राज्यों ने कहा कि हमारे यहां वैक्सीन की कमी हो गई हैं। उन्हें हमने बता दिया कि अगले एक या दो दिन में आपके यहां वैक्सीन पहुंच जाएगी। अब राज्यों को अपनी पूरी ताकत वैक्सीन को अस्पतालों में पहुंचाने में लगानी है”।
काफी राज्यों में रात का कर्फ्यू भी लग गया है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में कई शहरों में रात का कर्फ्यू लगा हुआ है। दिल्ली ने भी अपने यहां कर्फ्यू लगा दिया है। राज्य अब मास्क और संक्रमण रोकने के लिए कोशिशों में लगे हुए हैं।