#NewCoronaCases: देश में कोरोना की रफ्तार ख़तरनाक स्तर पर पहुंच रही है। लगातार दूसरे दिन 1.60लाख नए कोरोना मरीज मिले। हालांकि इस दौरान 96,727 लोग ठीक भी हुए हैं। रविवार को भी लगभग इतने ही नए मरीज पाए गए थे। इससे पूरे देश में परेशानियां बढ़ गई है। कोरोना की रफ्तार को देखते हुए शेयर बाज़ार में भी तेज़ गिरावट देखने को मिली है।
देश में अभी तक करीब 1.37 करोड़ लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1.22 करोड़ ठीक हो चुके हैं। 1 लाख 71 हजार 89 ने जान गंवाई है। हालांकि देश में एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब 12 लाख से ज्य़ादा हो गई है।
महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी कोरोना तबाही मचा रहा है। यहां सोमवार को 10 हज़ार से ज्य़ादा कोरोना मरीज सामने आए थे। इस दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राज्य में नए लेवल पर कोरोना के मामले पहुंच गए हैं। उन्होंने सभी से अपील है कि जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। हम बेड लगातार बढ़ा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में हमने 5,000 बेड बढ़ाए हैं, आज भी 50% बेड उपलब्ध हैं इसे हम और बढ़ा रहे हैं।
इधर सुप्रीम कोर्ट के स्टाफ के कई मेंबर्स कोरोना संक्रमित होने की वजह से अब सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सभी सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होंगी। सभी जज इस दौरान अपने आवास से ही काम करेंगे। इस दौरान कोर्ट की अलग-अलग बेंच तय समय से एक घंटा देरी से बैठेंगी और सुनवाई करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 14 अप्रैल को कोरोना और वैक्सीनेशन के मुद्दे पर सभी राज्यों के राज्यपालों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने हाल ही में मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना मुद्दे पर बातचीत की थी। और उस दौरान कहा था कि लोगों की लापरवाही और प्रशासन की सुस्ती के कारण कोरोना के ताजे मामलों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने लोगों के बीच बचाव संबंधी जागरूकता फैलाने और पात्र लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राज्यपालों और समाज की विभिन्न हस्तियों को शामिल करने का आह्वान किया था।