#KejriwalSarkar: दिल्ली सरकार ने मुंबई से आ रहे यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट नेगेटिव रिपोर्ट तो आवश्यक कर दी है। लेकिन इसको जांचने का इंतज़ाम एयरपोर्ट पर नही हैं। एयरपोर्ट पर दिल्ली सरकार ने सिविल डिफेंस और मेडिकल टीम को तैनात कर दी है। लेकिन इस टीम का कॉडिनेशन एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ ना के बराबर है। साथ ही मुंबई के पैसेंजर्स भी बाकी पैसेंजर्स के साथ ही एक ही चैनल से होकर गुजर रहे हैं। इस वजह से मुंबई और बाकी जगहों से आने वाले पैसेंजर आराम से एयरपोर्ट से बाहर आ रहे हैं।
मुंबई से दिल्ली आ रहे परमजीत सिंह का परिवार फ्लाइट से उतरने के बाद थोड़ा डरा हुआ था कि उनके पास आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है। इसलिए उन्हें दिल्ली उतरने के बाद एयरपोर्ट पर ही टेस्ट करवाया जाएगा और क्वारंटिन भी किया जा सकता है। लेकिन एयरपोर्ट से बाहर आने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। एयरपोर्ट के एक्जिट गेट से पहले ही एक टीम जरूर खड़ी है। जो लोगों के पास जाकर पूछ रहे हैं कि क्या वो मुंबई से आए हैं। लेकिन इसके अलावा एयरपोर्ट पर किसी तरह की और कोई परेशानी नहीं है।
गोवा से दिल्ली आ रही सिमरन के मुताबिक एक्जिट गेट की ओर जाते हुए सिविल डिफेंस और मेडिकल टीम के कुछ लोग तो थे, लेकिन कौन मुंबई से आ रहा है और कौन गोवा से इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी। इसकी जानकारी वो पैसेंजर से पूछकर ही ले रहे थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर सैंकड़ों फ्लाइट्स उतर रही है। ऐसे में हर एक पैसेजर से पूछकर पता लगाना कि वो कहां से आ रहे हैं, ये प्रेक्टिकली संभव नहीं है।
दिल्ली में कोरोना केस 10 हज़ार रोज़ाना से ऊपर चले गए हैं। लेकिन दिल्ली सरकार ने कोरोना की जो टीम एयरपोर्ट पर लगाई है। वो अपना काम करने की बजाए मात्र खानापूर्ति कर रही है। एयरपोर्ट पर आ रही फ्लाइट्स और उसके पैंसजर्स अपने हिसाब से बिना नेगेटिव रिपोर्ट या फिर बिना कोरोना टेस्ट के ही एयरपोर्ट से बाहर आराम से निकल रहे हैं। दरअसल दिल्ली सरकार की जो टीम इस बात की जांच के लिए एयरपोर्ट पर खड़ी है। उसको पता नहीं चल पा रहा है कि कौन सा पैसेंजर मुंबई से आ रहा है।