Encroachment on Road: साउथ दिल्ली के साकेत इलाके में स्थित PVR अनुपम सिनेमा के बाहर बने फुटपाथ और रोड पर अतिक्रमण को लेकर RWA के लोग और स्थानीय काफी परेशान हैं। अतिक्रमण के कारण बुजुर्गों और बच्चों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। RWA के लोगों का कहना है कि फुटपाथ पर हर रोज एक नई रेहड़ी लग जाती है। पूरे फुटपाथ को रेहड़ी और ऑटो वालों ने घेर रखा है।
अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को साकेत के 14 RWA सदस्यों ने अनुपम सिनेमा के बाहर रोड पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमने अतिक्रमण को लेकर कई बार स्थानीय विधायक, निगम पार्षद और एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर से भी शिकायत की। लेकिन हमारी शिकायत पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। जिस दिन डीसी का दौरा होता है उस दिन ठेले हटा लिए जाते हैं। फिर शाम को वही हाल हो जाता है। रेहड़ी वाले लोग अपना काम चालू कर फुटपाथ पर बैठ जाते हैं।
वहीं, आरडब्लूए के प्रेसिडेंट राकेश डबास ने बताया कि अनुपम सिनेमा हॉल के बाहर कई दुकानें है जिनके पास लाइसेंस भी नहीं है। फिर भी उसकी दुकान रोड पर लगी हुई है। यहां ऑटो वाले भी अपना ऑटो खड़ा कर देते हैं। अनुपम सिनेमा के आसपास करीब 50 से 100 सिगरेट-गुटके की दुकानें हैं। बगल में ही स्कूल है। इन बीड़ी सिगरेट की दुकानों से बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा इस बात की एमसीडी को कोई फिक्र नहीं है।