#CoronaUpdate: दवाओं के उत्पादन और उपलब्धता में पूरी ताकत लगाएं: प्रधानमंत्री

#Covid19: कोरोना वायरस से लड़ने में वैक्सीन और रेमडेसिविर की किल्लत को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनका उत्पादन बढ़ाने के लिए पूरी ताकत लगाने के लिए कहा है। अधिकारियों के साथ बैठक में पीएम ने कहा कि देश में निजी और सरकारी क्षेत्र की पूरी फार्मास्युटिकल क्षमता का इस्तेमाल इसके लिए लगाए जाने की जरूरत है।

साथ ही उन्होंने फिर जोर दिया कि कोरोना से निपटने के लिए टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का कोई विकल्प नहीं है। हमने पिछले साल भी कोरोना को मात दी थी। इस बार भी उसी रणनीति पर और तेजी से बढ़ते हुए हम इस महामारी को मात दे सकते हैं। हालात की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियमित तौर पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अधिकारियों से विमर्श कर रहे हैं। शुक्रवार को भी उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से बैठक में वैक्सीन उत्पादन को गति देने की बात कही थी।

कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा की है। उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं, दवाइयों, कानून की स्थिति पर सभी अधिकारियों से जानकारी ली है। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में कमियों को तुरंत दूर करने के उपायों पर विचार किया है। इधर सरकार ने कोरोना में काम आ रही दवाओं के दाम सीमित कर दिए हैं।

कोरोना की विकराल हुई स्थिति को लेकर केंद्र सरकार ने कई कदम उठाएं हैं।। एक तरफ जहां सुबह खुद प्रधानमंत्री ने कुंभ को प्रतीकात्मक बनाने की पहल की वहीं आज शाम को वो उच्चअधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की है।   बैठक में कोरोना महामारी और टीकाकरण की स्थिति के अलावा दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन की स्थिति, कानून व्यवस्था आदि के बारे में समीक्षा की गई है। इस बैठक में स्वास्थ्य, फार्मा, गृह मंत्रालय और कैबिनेट सचिव के अलावा कई अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में पीएम मोदी देशभर में कोरोना के नए मामलों में हुई बढ़ोतरी के बीच कई राज्यों के अस्पतालों में सुविधाओं की कमी और ऑक्सीजन की आपूर्ति जैसी आवश्यक चीजों के बारे में चर्चा की है।  

इस बीच केंद्र सरकार ने महामारी के इलाज में प्रयोग होने वाली  प्रमुख दवा रेमडेसिविर के दाम को सीमित कर दिया है। अब इस दवा की कीमत आधी हो गई है। इस दवा की कीमत दो हजार रुपए तक कम हो गई है। फिलहाल इस इंजेक्शन की कीमत 2,450 रुपये है। कटौती के बाद रेमडिसिविर का इजेंक्शन 1225 रुपए में उपलब्ध होगा।

रेमडेसिविर के इजेंक्शन के दामों में कटौती की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया पर बताया कि “कोरोना के लाखों मरीजों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमतों में लगभग 50% की कटौती की है”। कोरोना वायरस की दूसरी बड़ी लहर के बीच यह कोरोना मरीजों के लिए अच्छी खबर है। यह कदम ऐसे समय पर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि भारत में रोजाना मामले बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *