#CoronaCure: देश में कोरोना से लड़ने के लिए एक और दवा बाज़ार में आई है। जोकि शरीर में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली परेशानियों पर कारगर पाई गई है। ‘आयुध एडवांस’ नाम की दवा बनाने वाली कंपनी ने दावा किया कि ये दवा बाज़ार में उपलब्ध एंटी वायरल ड्रग्स के मुकाबले तीन गुनी ज्यादा असरकारक है।
कंपनी के मुताबिक दो क्लीनिकल ट्रायल से गुजर चुकी ये दवाई उन लोगों में असरकारक है, जोकि ऑक्सीजन की कमी से जुझ रहे हैं। इसका ट्रायल अहमदाबाद के सरकारी अस्पतालों में किया जा चुका है। वैद्य नेहल पटेल के मुताबिक सोशल मीडिया पर इस दवा के ट्रायल को शेयर किया है। उन्होंने दावा किया है कि ये दवा रेमिडिसिवर से तीन गुना असरकारक है।
अमेरिका के नेशनल सेंटर फोर बायोटेक्नोलॉजी इंफोर्मेशन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ में भी इस दवा पर एक रिपोर्ट प्रकाशित हो चुकी है। दवाई का पहला क्लीनिकल ट्रायल अक्टूबर 2020 में किया गया था। ये ट्रायल श्रीमती एनएचएल नगर मेडिकल कॉलेज में किया गया था। जबकि दूसरा ट्रायल इसी साल जनवरी में किया गया है। ये GMERS मेडिकल कॉलेज और हास्पिटल में हुआ है। पहला ट्रायल ऐसे मरीजों पर किया, जिनमें कोरोना के हल्के लक्षण थे। हल्के लक्षण वाले मरीजों को आयुध एडवांस दिन में चार बार दी गई। सभी मरीज 4 दिन के अंदर ठीक हो गए। ट्रांजेशनल हेल्थ साइंस और टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के मुताबिक ये काफी प्रभावी है। कंपनी के मुताबिक दवाई लेने के बाद शरीर का तापमान, कफ की समस्या और सांस लेने की दिक्कत जैसी परेशानी तेजी से ठीक होने लगती है।
पूरी तरह से पौधों से तैयार दवा
इस दवा को गुजरात की शुक्ला अशर इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है। इस लिक्विड दवा को 21 अलग-अलग पौधों से तैयार किया गया है।