#CoronaUpdate: कोरोना की परेशानियों के बीच आम लोगों की बिहेवियर काफी अलग अलग नज़र आ रहा है। कुछ लोग लगातार बीमारों की मदद में जुटे हैं तो कुछ लोग इस दौरान भी सिस्टम को कोसने में लगे हुए हैं। कुछ तो नियमों की धज्जियां उड़ाकर खुश हो रहे हैं।
पिछले एक हफ्ते से कोरोना को लेकर देश में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना के मरीज़ों के अचानक से बढ़ने की वजह से देश मे स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हो गई। लेकिन इस दौरान बहुत सारे लोग अपना सबकुछ छोड़कर लोगों की सेवाओं में जुट गए। दिल्ली के बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, तेजेंद्र बग्गा, युवा कांग्रेस नेता श्रीनिवास और नेशनल चाइल्ड कमीशन के चेयरमैन प्रियंक कानूनगो उन लोगों में से हैं। जिन्होंने अस्पतालों के बेड से लेकर लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर तक पहुंचाया। कपिल मिश्रा ने तो प्लाज्मा डोनर का डेटा इक्ट्ठा करना शुरू कर दिया। इसी तरह की कोशिश श्रीनिवास भी कर रहे हैं। ताकि जरूरतमंद लोगों तक उसे पहुंचाया जा सके। इधर कुछ स्कूलों और अस्पतालों ने अपने संस्थानों को अस्पलात में कंवर्ट कर दिया है। ताकि जरूरतमंद लोगों को मदद की जा सके। कुछ लोगों ने ऑक्सीजन सप्लाई करनी शुरू कर दी है। ताकि किसी को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत हो तो उसे वो मिल पाए। दिल्ली पुलिस ने भी इस दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर कर कई लोगों की जान बचाई। साथ ही दिल्ली पुलिस का एक अधिकारी तो 300 से ज्य़ादा लोगों को अस्पताल में भर्ती करा चुका है।
हालांकि इस दौरान बहुत सारे लोग सिर्फ सरकारी व्यवस्थाओं को कोसते नज़र आए। वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव के मुताबिक देश की आबादी को देखते हुए जितना स्वास्थ्य इंफ्रा खड़ा किया जाना चाहिए था। उतना नहीं हो पाया साथ ही आबादी लगातार बढ़ रही है। अगर आज हमने 50 एम्स भी बना दिए तो भी वो कम पड़ जाएंगे । इसलिए जो है, उसमें बेस्ट किया जाना चाहिए। दूसरा लोगों को अगर जरूरत है तो ही क्रिटिकल दवाओं और सेवाओं का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर जरूरत नहीं है और हम जबरदस्ती अस्पताल में भर्ती हो जाएंगे तो जिन लोगों को जरूरत है। उनको बेड नहीं मिलेगा। इसलिए जितनी जरूरत है, उतना ही इस्तेमाल करना चाहिए। लिहाजा जरूरत इस बात की है कि नकारात्मक बातों की बजाए सकारात्मक बातों का प्रचार लोगों में किया जाए।
पुलिस से उलझा कपल
बड़े शहरों में कुछ तो बिना मास्क के बीच सड़क में गाड़ी रोककर पुलिस से उलझते भी नज़र आए। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक वीडियो जारी किया गया है, जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है। इसमें पति-पत्नी को पुलिसकर्मियों से साथ बदतमीजी करते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने मध्य दिल्ली के पटेल नगर निवासी पंकज और उसकी पत्नी आभा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
With such boorish, uncouth #COVIDIOTS , expect #COVID19 cases to rise in Delhi. People aren't willing to learn. @DelhiPolice personnel remained calm despite the woman in video misbehaving with them. 👇 pic.twitter.com/MMDe54CLJ5
— Pramod Kumar Singh (@SinghPramod2784) April 18, 2021
पुलिस का कहना है कि जब उन्होंने एक कपल (Couple) को रोका और गाड़ी में मास्क नहीं पहनने को लेकर सवाल किया तो वे पुलिसवालों के साथ झगड़ने लगे। वीडियो पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाके का है, जहां रविवार दोपहर कपल को पुलिस ने रोककर कार में मास्क नहीं पहनने को लेकर सवाल किया गया था। पुलिस ने कपल के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धारा के तहत एफआईआर दर्ज किया है।