#RahulGandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी कोरोना हो गया है। कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया के जरिए खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। इससे पहले पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को भी कोरोना हो गया था। दरअसल राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से लेकर बड़े बड़े लोगों को लगातार कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ, कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा और अन्य बहुत सारे नेताओं को कोरोना संक्रमण हो चुका है। सोमवार को ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी कोरोना के कारण एम्स में भर्ती
अपने सोशल मीडिया पर लिखे संदेश में राहुल ने लिखा कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्ष्ण दिख रहे थे। जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था। जोकि पॉजिटिव आया है। लिहाजा जो लोग मेरे संपर्क में आए हों। वो कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करें।