#Corona: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी तेज़ी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में जहां 2.50 नए कोरोना संक्रमित सामने आएं हैं। वहीं मरने वालों की संख्या भी 1700 को पार कर गई है। पिछले 15 दिनों के भीरतर ही 25 लाख से अधिक नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इधर सरकार ने सेना के अस्पतालों और सेना के अधिकारियों को राज्यों में मदद करने का आदेश दिया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा है कि सेना और डीआरडीओ के अस्पताल आम लोगों के लिए खोल दिए जाएं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2. 59 लाख नए मामले सामने आए हैं। इस तरह अभी तक 1.53 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस दौरान कुल 1.80 लाख लोगों की मौत भी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 20 लाख से ज्य़ादा हो गए हैं। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों ने 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था। इसके लगभग 100 दिन के बाद पांच अप्रैल को कोरोना के कुल मामले सवा करोड़ से ज्यादा हो गए।
सरकारी कंपनियों के बाद अब रक्षा क्षेत्र के अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में आम लोगों के लिए उपलब्ध कराने के आदेश हो गए हैं। रक्षा मंत्री ने आर्मी चीफ एमएम नरवणे, डिफेंस सेक्रेटरी और DRDO चीफ से कहा है कि वह डिफेंस, कैंट और DRDO के अस्पतालों में आम नागरिकों को भी इलाज की सुविधाएं मुहैया कराएं। इसके साथ ही उन्होंने आर्मी के लोकल कमांडर्स को अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद देने के लिए भी कहा है। इसी तरह डिफेंस सेक्रेटरी को आदेश दिया गया है कि वह कैंट बोर्ड के सारे अस्पतालों में आम नागरिकों का भी इलाज करें।