#CoronaUpdateHaryana: कोरोना के खिलाफ पुलिस ने की सख्ती

Raju Raj

#Haryana: हरियाणा के विभिन्न जिलों में कोरोना के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी गई है। हरियाणा के पंचकुला, गुरूग्राम, फरीदाबाद और रोहतक जैसे जिलों में मास्क और बिना कारण घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर सख्ती की जा रही है। रोहतक में पुलिस ने कहा है कि बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, क्योंकि इस कोरोना से केवल मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग ही बचा सकतें हैं।

रोहतक के डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि जिला उपायुक्त के साथ कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस विभाग की बैठक हुई थी। जिसमें साफ तौर पर निर्देश दे दिए गए हैं कि बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर सख्ती की जाए। ताकि कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके। उसी के चलते जिले के सभी थाना प्रभारियों को आदेश दे दिए गए हैं कि बिना मास्क वाले लोगों के ज्यादा से ज्यादा चालान किए जाएं। सबसे ज्यादा सख्ती पब्लिक प्लेस पर की जा रही है, जहां पर भीड़ ज्यादा एकत्रित होती है। उन्होंने कहा कि कोरोना से केवल मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग ही बचा सकते हैं। इसलिए लोग इनका प्रयोग करें। अन्यथा पुलिस किसी भी कीमत पर इन दिशा निर्देशों का पालन न करने वालों को नहीं बख्शेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *