#Covid:कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए रोहतक पीजीआई में कोरोना मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी गई है । पीजीआई ने दावा किया है कि उनके पास पूरी मात्रा में ऑक्सीजन, दवाइयां, आईसीयू और वेंटिलेटर सुविधा उपलब्ध है। लेकिन बड़ी संख्या में अस्पताल के स्टाफ के पॉजिटिव होने से पीजीआई प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
रोहतक पीजीआई की चिकित्सा अधीक्षक डॉ पुष्पा दहिया का कहना है की कोरोना की दूसरी लहर में लोग बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं और यह संक्रमण पहली लहर के मुकाबले ज्यादा खतरनाक भी है। इस स्थिति को देखते हुए पीजीआई ने मरीजों के लिए अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी है ताकि स्थिति बिगड़ने पर लोगों को इलाज से वंचित ना रहना पड़े। उन्होंने दावा किया कि रोहतक पीजीआई में ऑक्सीजन की उनकी अपनी यूनिट है, दवाइयों की मात्रा पूरी है साथ ही आईसीयू और वेंटिलेटर की संख्या भी उपयुक्त है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा की बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित होने पर इलाज कर रहे दो सौ डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के पॉजिटिव पाए जाने से, हाल में इलाज कर रहे डॉक्टरों पर दबाव ज्यादा बढ़ गया है लेकिन उन्होंने दावा किया कि अभी भी स्थिति उनके नियंत्रण में है। लोगों को चाहिए कि कोरोना संक्रमण बचाव के नियमों का पालन पूरी तरीके से करें नहीं तो आने वाले दिनों में स्थिति ज्यादा खतरनाक हो सकती है । आने वाले दिनों में स्थिति ज्यादा खतरनाक हो सकती है। हरियाणा में फिलहाल 55 हज़ार एक्टिव केस हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में लगभग 9500 नए कोरोना केस सामने आए हैं।