#Haryana: राजस्थान के बाद अब हरियाणा में भी वैक्सीन चोरी का मामला सामने आया है। हरियाणा के जींद में सरकारी अस्पातल से बड़ी मात्रा में वैक्सीन चोरी हो गई हैं। इस अस्पताल में कोविशिल्ड और कोवैक्सीन दोनों वैक्सीन के वायल रखे गए थे। ताकि लोगों को लगाई जा सके। लेकिन रात को ही ये अस्पताल से चोरी हो गई।
जानकारी के मुताबिक अस्पताल के सफाई कर्मचारी ने जब सुबह अस्पताल की सफाई शुरू की तो उसने पाया कि अलमारी टूटी पड़ी है। दवाएं इधर उधर बिखरी हुई हैं। बाद में जांच करने पर पता चला कि अलमारी से वैक्सीन चोरी हो गई हैं। लेकिन बाकी किसी चीज को हाथ नहीं लगाया गया है। अब पूरे जिले में आम लोगों को लगाने के लिए एक भी वैक्सीन नहीं बची हैं। सेंटर के इंचार्ज के मुताबिक उन्होंने मेन स्टॉक एरिया में भी चेक किया। लेकिन वहां से भी वैक्सीन चोरी हो गई है। उन्होंने अपने बड़े अधिकारियों को भी इस बात की जानकारी दे दी है।
इस अस्पताल में कोविशिल्ड की 1270 और कोवैक्सीन 440 डोज चोरी हो गई हैं। मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है। इससे पहले राजस्थान में भी एक सरकारी अस्पातल में इसी तरह के मामले में वैक्सीन चोरी हो गई थी। उसमें भी अस्पातल के किसी व्यक्ति के शामिल होने की बात सामने आई थी।